facebookmetapixel
Mauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेतFPIs का बिकवाली दौर जारी, जनवरी में निकाले ₹22,530 करोड़DGCA ने IndiGo पर लगाया ₹22.2 करोड़ का जुर्माना, दिसंबर में हुई उड़ान बाधाओं को बताया जिम्मेदारDelhi Air Pollution: दिल्ली की हवा अब ‘सर्जिकल मास्क’ वाली! AQI 500 के करीब; GRAP IV लागूTrump Tariffs: ग्रीनलैंड पर ट्रंप का अल्टीमेटम, डेनमार्क को टैरिफ की खुली धमकी

ग्लोबल ब्रोकरेज की रिपोर्ट में सामने आईं चीन और अमेरिका के आर्थिक रुख को लेकर जरूरी बातें

जेफरीज रिपोर्ट: चीन में तेजी, फेड के फैसले और वैश्विक बाजार पर असर

Last Updated- March 21, 2025 | 4:25 PM IST
US China

प्रसिद्ध ब्रोकरेज हाउस Jefferies की ताज़ा रिपोर्ट में वैश्विक बाज़ारों, खासतौर पर चीन और अमेरिका के आर्थिक रुख पर महत्वपूर्ण बातें सामने आई हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने इस सप्ताह FOMC मीटिंग में अपने क्वांटिटेटिव टाइटनिंग (QT) कार्यक्रम की गति को धीमा कर दिया है, जिससे अमेरिकी ट्रेजरी और मॉर्गेज मार्केट को राहत मिली है। अब फेड हर महीने अपने ट्रेजरी होल्डिंग्स को केवल 5 अरब डॉलर तक कम करेगा, पहले यह 25 अरब डॉलर था। रिपोर्ट में अनुमान है कि जून तक फेड ब्याज दरों में कटौती कर सकता है।

रूस-यूक्रेन मसला: ट्रंप-पुतिन वार्ता से हल की उम्मीद

Jefferies की रिपोर्ट में रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी विश्लेषण किया गया है। रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने युद्धविराम के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन के बीच हुई ढाई घंटे की लंबी बातचीत को सकारात्मक संकेत माना जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप यूक्रेन में फंडिंग फिर से शुरू कर चुके हैं, जिससे अब उनके पास सीमित दबाव बनाने की क्षमता बची है।

चीन में स्टॉक मार्केट की रैली, H शेयर्स का शानदार प्रदर्शन

हांगकांग में आयोजित 6वें Jefferies Asia Forum में चीन के शेयर बाजार में आई तेजी चर्चा का केंद्र रही। रिपोर्ट के मुताबिक, MSCI AC Far East ex-Japan इंडेक्स में इस साल की अब तक की 66% रिटर्न केवल शीर्ष पांच चीनी स्टॉक्स ने दी है। हांगकांग में लिस्टेड H शेयरों ने A शेयरों की तुलना में 21% बेहतर प्रदर्शन किया है। Southbound निवेश में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है, मार्च में HK$118 अरब की नेट इनफ्लो रही।

चीनी उपभोक्ता खर्च बढ़ाने के लिए सरकार का नया प्लान

Jefferies के अनुसार, चीनी सरकार उपभोक्ता खर्च बढ़ाने के लिए सक्रिय है। हाल ही में NFRA ने बैंकों को उपभोक्ता ऋण बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, सरकार ने 30 नई नीतियों वाला “स्पेशल एक्शन प्लान” पेश किया है, जिसमें रोजगार सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा और उपभोग को बढ़ावा देने पर जोर है।

बैंकिंग सेक्टर में पूंजी बढ़ाने के संकेत

रिपोर्ट बताती है कि चीनी सरकार ने RMB 500 अरब के विशेष ट्रेजरी बॉन्ड जारी करने की घोषणा की है, जिससे बड़े बैंकों की पूंजी को मजबूत किया जाएगा। इसका उद्देश्य है कि बैंक प्रॉपर्टी सेक्टर और उपभोक्ता ऋण जैसे क्षेत्रों में अधिक ‘रिस्की’ लोन दे सकें।

तकनीक में चीन की बढ़त: AI और रोबोटिक्स में तेजी

रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि चीन ने हाई-टेक सेक्टर, खासकर AI और रोबोटिक्स में बड़ी प्रगति की है। DeepSeek जैसे प्रोजेक्ट्स और घरेलू चिप पर आधारित AI फ्रेमवर्क वैश्विक निवेशकों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। चीन ने 2023 में वैश्विक इंडस्ट्रियल रोबोट इंस्टॉलेशन का 51% हिस्सा हासिल किया है, जिससे उसकी प्रतिस्पर्धा जापान और कोरिया के मुकाबले और मजबूत हुई है।

तेल कीमतों में गिरावट, ओपेक+ की उत्पादन नीति पर नजर

रिपोर्ट के अंत में, Jefferies ने तेल की कीमतों में गिरावट का विश्लेषण किया है। ब्रेंट क्रूड हाल ही में US$70 प्रति बैरल के नीचे चला गया है। ओपेक+ देशों ने उत्पादन बढ़ाने का निर्णय लिया है। वहीं, अमेरिका में शेल ऑयल उत्पादन नवंबर के शिखर से 1.6% गिरकर 8.89 मिलियन बैरल प्रतिदिन पर आ गया है।

कुल मिलाकर, Jefferies का मानना है कि चीन की आर्थिक स्थिति में सुधार के संकेत हैं, लेकिन उपभोक्ता विश्वास को स्थिर होने में समय लगेगा। साथ ही, अमेरिका में फेड की नरम नीति और रूस-यूक्रेन वार्ता के राजनीतिक प्रभावों पर भी बाजार की नजर बनी रहेगी।

First Published - March 21, 2025 | 4:19 PM IST

संबंधित पोस्ट