बाजार

जेफरीज ने जोमैटो को किया डाउनग्रेड, शेयर 5 फीसदी तक टूटा

मॉर्गन स्टैनली ने जोमैटो पर अपनी ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखी और टारगेट प्राइस 355 रुपये बताई।

Published by
तन्मय तिवारी   
Last Updated- January 07, 2025 | 10:07 PM IST

फूड एग्रीगेटर जोमैटो का शेयर मंगलवार को 5 फीसदी तक टूटकर कारोबारी सत्र में 251.40 रुपये के निचले स्तर को छू गया। हालांकि अंत में यह 4.82 फीसदी की गिरावट के साथ 251.90 रुपये पर बंद हुआ।

इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 78,199.11 के स्तर पर बंद हुआ। जोमैटो का शेयर मंगलवार को गिरने वाले सेंसेक्स के शेयरों के अग्रणी रहा।

रिपोर्ट के मुताबिक, जोमैटो के शेयर में तब गिरावट आई जब जेफरीज ने इस शेयर को डाउनग्रेड कर होल्ड रेटिंग दे दी। ब्रोकरेज ने इसकी लक्षित कीमत भी 335 रुपये से घटाकर 275 रुपये कर दी और इसके लिए बढ़ी प्रतिस्पर्धा और छूट के दबाव का हवाला दिया।

हालांकि मॉर्गन स्टैनली ने जोमैटो पर अपनी ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखी और लक्षित कीमत 355 रुपये बताई।

 

First Published : January 7, 2025 | 10:07 PM IST