आईपीओ

Ztech India IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला आईपीओ, प्राइस बैंड से लेकर लिस्टिंग डेट तक जानें सभी जानकारी

Ztech India आईपीओ 37.3 करोड़ रुपये का एक बुक-बिल्ट इश्यू है और यह इश्यू पूरी तरह से 33.91 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 29, 2024 | 12:06 PM IST

Ztech India का IPO आज 29 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। यह इश्यू तीन कारोबारी दिनों यानी शुक्रवार, 31 मई तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा।

Ztech India आईपीओ 37.3 करोड़ रुपये का एक बुक-बिल्ट इश्यू है और यह इश्यू पूरी तरह से 33.91 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। वहीं, ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: NSE आईपीओ को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका, अदालत ने सेबी से मांगा जवाब

जो निवेशक इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं वह इससे जुड़ी जरूरी बातें जान लें-

कितने रुपये जुटाएगी कंपनी?

Ztech India आईपीओ के जरिए 37.30 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

क्या है प्राइस बैंड?

Ztech India IPO का प्राइस बैंड 104 रुपये से 110 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

कब होगा शेयर का अलॉटमेंट?

Ztech India के IPO के तहत शेयरों के अलॉटमें’ट 3 जून को होगा।

कौन है बुक रनिंग लीड मैनेजर?

नारनोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ज़ेडटेक इंडिया आईपीओ की बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि Maashitla Securities Private इश्यू की रजिस्ट्रार है।

यह भी पढ़ें: Novelis IPO: नोवेलिस के आईपीओ से 94.5 करोड़ डॉलर जुटाएगी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, जारी करेगी 4.5 करोड़ शेयर

Ztech India IPO की लिस्टिंग डेट

Ztech India IPO स्टॉक मंगलवार, 4 जून को बाजार में लिस्ट हो सकता है। स्टॉक का कारोबार NSE SME पर किया जाएगा।

क्या करती है कंपनी?

Ztech India की शुरुआत 1994 में हुई थी। जेड-टेक (इंडिया) लिमिटेड सिविल इंजीनियरिंग उत्पादों को डिजाइन करता है और भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर और सिविल कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स के लिए अत्याधुनिक स्पेशिएलिटी जियो-टेक्निकल सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है।

First Published : May 29, 2024 | 12:06 PM IST