आईपीओ

Upcoming IPOs This Week: 20 से 26 जुलाई के बीच IPO की बहार – SME और मेनबोर्ड की कई कंपनियां लिस्ट में शामिल

इस हफ्ते बाजार में ढेर सारे मौके हैं। चाहे मेनबोर्ड हो या SME, हर सेक्टर में कुछ न कुछ नया है। इसलिए निवेशक इसके लिए अपनी रणनीति बनाएं और इन मौकों का फायदा उठाएं!

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- July 20, 2025 | 7:41 PM IST

IPO Alert: अगर आप IPO में निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो ये हफ्ता आपके लिए किसी त्योहार से कम नहीं! इस हफ्ते यानी 20 से 26 जुलाई के बीच प्राइमरी मार्केट में जबरदस्त हलचल देखने को मिलेगी। मेनबोर्ड से लेकर SME तक, हर कैटेगरी में नए ऑफर आ रहे हैं जो निवेशकों को पैसा लगाने और कमाई करने का सुनहरा मौका दे रहे हैं। रियल एस्टेट, हॉस्पिटैलिटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंफ्रास्ट्रक्चर और स्पेशियलिटी केमिकल्स जैसे अलग-अलग सेक्टर की कंपनियां इस हफ्ते IPO की कतार में हैं।

कुछ इश्यूज तो पहले से ही ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहे हैं, जिससे निवेशकों की दिलचस्पी और भी बढ़ गई है। ब्रिगेड होटल वेंचर्स, इंडीक्यूब स्पेसेस, GNG इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे बड़े नाम मेनबोर्ड पर दस्तक दे रहे हैं, वहीं स्वास्तिका कास्टल, सेवी इंफ्रा और TSC इंडिया जैसे SME इश्यू भी दमदार रिटर्न का वादा कर रहे हैं। इस हफ्ते कई कंपनियों की लिस्टिंग भी होने वाली है, यानी जिन निवेशकों ने पहले से पैसा लगाया है, उनके लिए रिजल्ट का टाइम आ गया है। कुल मिलाकर, यह हफ्ता IPO प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक और अवसरों से भरा रहने वाला है!

मेनबोर्ड IPO: बड़े खिलाड़ियों की एंट्री

इस हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट में कई बड़े नाम IPO लेकर आ रहे हैं, जो निवेशकों के लिए बड़ा मौका हो सकता है। इनमें से कुछ की कीमतें तय हो चुकी हैं, तो कुछ की डिटेल अभी आना बाकी है।

ब्रिगेड होटल वेंचर्स: ब्रिगेड ग्रुप का नाम रियल एस्टेट और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में किसी पहचान का मोहताज नहीं है। अब इसकी सब्सिडियरी ब्रिगेड होटल वेंचर्स 759.60 करोड़ रुपये का IPO ला रही है। यह पूरी तरह फ्रेश इश्यू है, यानी कंपनी नए शेयर जारी करके पैसा जुटाएगी। यह IPO 24 जुलाई को खुलेगा और 28 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के लिए मौजूद रहेगा। शेयरों की लिस्टिंग 31 जुलाई को BSE और NSE पर होगी। हालांकि, अभी इसकी प्राइस बैंड की घोषणा नहीं हुई है। रश फाइनेंशियल इस इश्यू का लीड बुक-रनर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज रजिस्ट्रार की भूमिका में है।

इंडीक्यूब स्पेसेस: बेंगलुरु की यह कंपनी टेक-ड्रिवन को-वर्किंग और कॉरपोरेट ऑफिस सॉल्यूशंस के लिए जानी जाती है। इंडीक्यूब स्पेसेस का 700 करोड़ रुपये का IPO इस हफ्ते की बाजार की सबसे बड़ी चर्चा में से एक है। इसमें 50 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है। यह IPO 23 जुलाई को खुलेगा और 25 जुलाई को बंद होगा। प्राइस बैंड 225-237 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। ग्रे मार्केट में इसकी प्रीमियम (GMP) 40 रुपये के आसपास चल रही है, जो निवेशकों में भारी उत्साह दिखा रही है। शेयर 30 जुलाई को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।

GNG इलेक्ट्रॉनिक्स: इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कंपनी GNG इलेक्ट्रॉनिक्स भी 460 करोड़ रुपये का IPO लेकर आ रही है। इसका प्राइस बैंड भी 225-237 रुपये प्रति शेयर है। ग्रे मार्केट में इसका GMP 31 रुपये के आसपास है, जिससे पता चलता है कि निवेशकों की इसमें अच्छी-खासी दिलचस्पी है। यह IPO भी 23 जुलाई को खुलेगा और 30 जुलाई को लिस्ट होगा।

प्रॉपशेयर टाइटेनिया REIT: रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT) सेगमेंट में प्रॉपशेयर टाइटेनिया 473 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू ला रही है। यह इश्यू 21 जुलाई को खुलेगा और 25 जुलाई को बंद होगा। यह प्रॉपर्टी शेयर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट के तहत दूसरी स्कीम है, जिसे SEBI से मंजूरी मिली है। हालांकि, ग्रे मार्केट में अभी इसकी कोई खास हलचल नहीं दिख रही, लेकिन इसकी लिस्टिंग 4 अगस्त को BSE पर होने की उम्मीद है।

शांति गोल्ड इंटरनेशनल: गोल्ड और ज्वेलरी सेक्टर की कंपनी शांति गोल्ड इंटरनेशनल 1.81 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू लेकर आ रही है। यह IPO 25 जुलाई को खुलेगा और 29 जुलाई को बंद होगा। इसकी लिस्टिंग 1 अगस्त को BSE और NSE पर होगी। प्राइस बैंड की घोषणा अभी बाकी है। चॉइस कैपिटल एडवाइजर्स इस इश्यू का लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी संभालेगी।

Also Read: Anthem Biosciences IPO allotment today: शेयर मिले या नहीं? तुरंत चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस; GMP से रहा बंपर मुनाफे के संकेत

SME IPO: छोटे लेकिन दमदार

मेनबोर्ड के साथ-साथ SME सेगमेंट में भी इस हफ्ते कई कंपनियां निवेशकों को लुभाने की तैयारी में हैं। ये छोटे इश्यू भले ही मेनबोर्ड की तरह बड़े न हों, लेकिन इनमें भी अच्छा रिटर्न देने की क्षमता है।

स्वास्तिका कास्टल: इंजीनियरिंग कंपोनेंट बनाने वाली स्वास्तिका कास्टल 14 करोड़ रुपये का फिक्स्ड-प्राइस IPO ला रही है, जिसकी कीमत 65 रुपये प्रति शेयर है। यह इश्यू 21 जुलाई को खुलेगा और 23 जुलाई को बंद होगा। 21 लाख से ज्यादा शेयरों का यह फ्रेश इश्यू 28 जुलाई को BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा। होराइजन मैनेजमेंट इस इश्यू को हैंडल कर रही है।

सेवी इंफ्रा: रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी सेवी इंफ्रा 69.98 करोड़ रुपये का IPO ला रही है। इसका प्राइस बैंड 114-120 रुपये है। यह इश्यू भी 21 जुलाई को खुलेगा और 23 जुलाई को बंद होगा, जबकि लिस्टिंग 28 जुलाई को NSE SME एक्सचेंज पर होगी।

मोनार्क सर्वेयर्स: 93.75 करोड़ रुपये का यह फ्रेश इश्यू 22 जुलाई को खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 237-250 रुपये है और लिस्टिंग 29 जुलाई को BSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी।

TSC इंडिया: टेक्निकल और सर्टिफिकेशन सर्विसेज देने वाली TSC इंडिया 25.89 करोड़ रुपये का IPO ला रही है। इसका प्राइस बैंड 68-70 रुपये है। यह इश्यू 23 जुलाई को खुलेगा और 25 जुलाई को बंद होगा। लिस्टिंग 30 जुलाई को NSE SME एक्सचेंज पर होने की उम्मीद है।

पटेल केम स्पेशियलिटीज: इस हफ्ते का आखिरी SME IPO है पटेल केम स्पेशियलिटीज का, जो 58.80 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इसका प्राइस बैंड 82-84 रुपये है। यह इश्यू 25 जुलाई को खुलेगा और 29 जुलाई को बंद होगा, जबकि लिस्टिंग 1 अगस्त को होगी।

कई कंपनियों होंगी लिस्ट भी!

इस हफ्ते कई कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट भी होने वाली हैं। अगर आपने इनमें निवेश किया है, तो नजर रखें।

एंथम बायोसाइंसेज: यह मेनबोर्ड IPO 21 जुलाई को लिस्ट होगा।

स्पनवेब नॉन वोवन: यह SME इश्यू 21 जुलाई को NSE SME पर लिस्ट होगा।

मोनिका अल्कोबेव: यह SME इश्यू 23 जुलाई को BSE SME पर लिस्ट होने वाला है।

First Published : July 20, 2025 | 7:41 PM IST