Representative image
Vishal Mega Mart IPO: सुपरमार्केट की प्रमुख कंपनी विशाल मेगा मार्ट ने गुरुवार को कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास अपना अपडेटेड ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए हैं। कंपनी 8,000 करोड़ रुपये का आईपीओ (IPO) लाने की योजना बना रही है।
प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें प्रमोटर समायत सर्विसेज एलएलपी द्वारा शेयर बेचे जाएंगे। इसमें कोई भी नया इक्विटी शेयर जारी नहीं किया जाएगा, यह जानकारी अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (UDRHP) के अनुसार दी गई है।
गुरुग्राम स्थित सुपरमार्ट प्रमुख में वर्तमान में Samayat Services LLP की 96.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, इसलिए इस इश्यू से कंपनी को कोई फंड नहीं मिलेगा और सारी राशि विक्रेता शेयरधारक को जाएगी।
यह अपडेटेड ड्राफ्ट फाइलिंग Vishal Mega Mart के गोपनीय प्रस्ताव दस्तावेज को सेबी द्वारा 25 सितंबर को मंजूरी मिलने के बाद आई है। कंपनी ने जुलाई में गोपनीय प्री-फाइलिंग रूट के माध्यम से अपना दस्तावेज दायर किया था।
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के गोपनीय फाइलिंग प्रक्रिया के तहत, SEBI गोपनीय ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) की समीक्षा करता है और उस पर टिप्पणियां देता है। इसके बाद, सार्वजनिक रूप से जाने वाली कंपनी को SEBI की टिप्पणियों को शामिल करते हुए गोपनीय DRHP का अपडेट (UDRHP-I) फाइल करना होता है। यह UDRHP-I जनता के लिए टिप्पणियों के लिए उपलब्ध कराया गया था।
कंपनी को पब्लिक कमेंट्स के बाद बदलावों को शामिल करने के बाद DRHP-II (UDRHP-II) अपडेट करना जरूरी है।
यह भी पढ़ें: Hyundai IPO: ह्युंडै मोटर इंडिया के आईपीओ को मिला 2.37 गुना सब्सक्रिप्शन, रिटेल इन्वेस्टर्स का उत्साह ठंडा
विशाल मेगा मार्ट भारत में मिडिल- और लोअर-मिडिल-इनकम कंज्यूमर्स की जरूरतों को पूरा करने वाला वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है। इसकी प्रोडक्ट रेंज में इन-हाउस और थर्ड-पार्टी ब्रांड्स शामिल हैं, जो तीन मुख्य कैटेगरीज़ – अपैरल, जनरल मर्चेंडाइज, और फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) को कवर करती हैं।
30 जून, 2024 तक, विशाल मेगा मार्ट भारत में 626 स्टोर्स, एक मोबाइल ऐप और एक वेबसाइट के साथ ऑपरेट करता है।
Redseer की रिपोर्ट के अनुसार, भारत का एस्पिरेशनल रिटेल मार्केट 2023 में ₹68-72 ट्रिलियन का था और 2028 तक इसके ₹104-112 ट्रिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है, 9% की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से ग्रोथ कर रहा है। ऑर्गनाइज्ड रिटेल की ओर शिफ्ट होने के पीछे बेहतर क्वालिटी की उम्मीदें, प्रोडक्ट्स की बड़ी वैरायटी, बेहतर प्राइसिंग (खासकर FMCG में), अर्बनाइजेशन और ऑर्गनाइज्ड प्लेयर्स के लिए ग्रोथ के मौके अहम कारण हैं।
कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज, जेफरीज इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया और मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स हैं।