Swiggy IPO Filing: भारत की फूड-डिलीवरी कंपनी स्विगी लिमिटेड (Swiggy Ltd) इस सप्ताह आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) फाइल करने पर विचार कर रही है। इस मामले के जानकार लोगों ने ब्लूमबर्ग को बताया कि स्विगी IPO के जरिये 1 बिलियन डॉलर (100 करोड़ डॉलर) से ज्यादा जुटा सकती है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलूरु स्थित कंपनी स्विगी IPO फाइलिंग के लिए आगे बढ़ने के लिए भारत के भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रही है। सूत्रों ने कहा कि IPO को लेकर अन्य डिटेल्स जैसे- इश्यू साइज और समय (Swiggy IPO Filing date) पर अभी भी चर्चा चल रही है और इसमें बदलाव हो सकता है।
2014 में स्थापित कंपनी स्विगी भारत में 150,000 से ज्यादा रेस्टोरेंट के साथ साझेदारी करती है। यह शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी जोमैटो लिमिटेड (Zomato Limited), ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन (Amazon) और टाटा समूह के बिगबास्केट ((Tata Group’s BigBasket) जैसे प्लेटफार्मों के साथ प्रतिस्पर्धा करती है।
सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प द्वारा समर्थित स्विगी, देश की आर्थिक वृद्धि और वैश्विक निवेशकों की मांग का लाभ उठाने की कोशिश करने वाली अन्य लोकल और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के नक्शेकदम पर चलेगी। ब्लूमबर्ग की तरफ से जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार, इस साल अब तक पहली बार शेयर बिक्री के माध्यम से लगभग 7.8 बिलियन डॉलर जुटाए गए हैं, जो पिछले दो वर्षों में हुई आय से अधिक है।
आने वाले महीनों में और अधिक लिस्टिंग की उम्मीद है। मामले से परिचित लोगों ने कहा कि हुंडई मोटर (Hyundai Motor) कंपनी इस साल अपनीभारतीय इकाई में शेयर बेचने की योजना बना रही है, जो भारत में अब तक की सबसे बड़ी लिस्टिंग में से एक हो सकती है। ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक (LG Electronics Inc) ने अपने भारतीय कारोबार की संभावित लिस्टिंग के लिए बैंकों को चुना है, जो 1.5 अरब डॉलर तक जुटा सकती है।