facebookmetapixel
E20 पेट्रोल सेफ, लेकिन इसके इस्तेमाल से घट सकता है माइलेज और एक्सेलेरेशन : महिंद्रा ऑटो CEOFlexi Cap Funds का जलवा, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख से ज्यादा; हर साल मिला 29% तक रिटर्नTerm Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेटJ&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटर

Smartworks Coworking IPO Allotment Today: शेयर मिले या नहीं? फटाफट चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस; GMP से क्या मिल रहे संकेत?

Smartworks Coworking IPO GMP: अगर ग्रे मार्केट का मौजूदा रुझान जारी रहता है, तो स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस के शेयर लगभग 4 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट हो सकते हैं।

Last Updated- July 15, 2025 | 9:30 AM IST
Indogulf Cropsciences IPO

Smartworks Coworking Spaces IPO allotment status: स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेज लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के अलॉटमेंट को आज यानी मंगलवार (15 जुलाई) को फाइनल रूप दिया जा सकता है। आईपीओ अप्लाई करने के लिए 14 जुलाई को बंद हुआ था। पब्लिक इश्यू को निवेशकों से अच्छी मांग देखने को मिली और इसे 13 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया।

स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेज आईपीओ फाइनल होने पर निवेशक बीएसई, एनएसई या रजिस्ट्रार एमयूएफजी इनटाइम इंडिया (MUFG Intime India) की ऑफिशियल वेबसाइट पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा निवेशक स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेस आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस को डायरेक्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Also Read: Edtech से लेकर ग्लोबल स्टार्टअप तक… गिफ्ट सिटी से पहला आईपीओ जल्द ही

Smartworks Coworking IPO Allotment को ऑनलाइन ऐसे करें चेक

1. Smartworks Coworking IPO या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाए।

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद अगला ऑप्शन issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।

4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।

5. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और Smartworks Coworking IPO का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेज आईपीओ (Smartworks Coworking IPO) का अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html पर भी चेक कर सकते हैं।

Smartworks Coworking IPO GMP

स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस के नॉन-लिस्टेड शेयरों पर मंगलवार को ग्रे मार्केट में अच्छा प्रीमियम जारी रहा। अनौपचारिक बाजार गतिविधियों पर नज़र रखने वाले सूत्रों ने बताया कि स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस के शेयर लगभग 423 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार करते देखे गए। यह इश्यू प्राइस के अपर एंड से 16 रुपये या 3.93 प्रतिशत अधिक ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) दर्शाता है।

Also Read: Travel Food Services IPO: लिस्टिंग पर निवेशकों को मिला हल्का मुनाफा, 2% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयर

Smartworks Coworking Spaces IPO listing

स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस के शेयर गुरुवार (17 जुलाई) को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। अगर ग्रे मार्केट का मौजूदा रुझान जारी रहता है, तो स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस के शेयर लगभग 4 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट हो सकते हैं। हालांकि, ये अनुमान अलग-अलग हो सकते हैं। ग्रे मार्केट अनियमित है और जीएमपी को प्रदर्शन का विश्वसनीय संकेतक नहीं माना जाना चाहिए।

First Published - July 15, 2025 | 9:28 AM IST

संबंधित पोस्ट