आईपीओ

पाइन लैब्स का IPO सिर्फ 2.5 गुना सब्सक्राइब, निवेशकों में कम दिखा उत्साह

संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 4 गुना बोली मिली जबकि खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 1.2 गुना आवेदन आए। एचएनआई श्रेणी में 0.3 गुना बोली मिली

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- November 11, 2025 | 10:21 PM IST

फिनटेक दिग्गज पाइन लैब्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मात्र 2.5 गुना आवेदन मिले। इससे बाजार में हाल में आए आईपीओ की कमजोर शुरुआत के बीच निवेशकों की कम दिलचस्पी का पता चलता है।

संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 4 गुना बोली मिली जबकि खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 1.2 गुना आवेदन आए। एचएनआई श्रेणी में 0.3 गुना बोली मिली। दूसरे दिन के अंत तक इस इश्यू के दो-तिहाई से भी कम शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं क्योंकि लाभप्रदता और मूल्यांकन की चिंताओं ने धारणा पर असर डाला।

3,900 करोड़ रुपये के आईपीओ में 2,080 करोड़ रुपये के नए शेयर और 1,820 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है। 221 रुपये प्रति शेयर के कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन 25,377 करोड़ रुपये (2.9 अरब डॉलर) बैठता है।

मर्चेंट पेमेंट्स फर्म ने इश्यू से पहले अपने आईपीओ के आकार और मूल्यांकन दोनों में कटौती की थी। 2022 में अपने आखिरी फंडिंग राउंड के दौरान पाइन लैब्स का मूल्यांकन लगभग 5 अरब डॉलर आंका गया था। वित्त वर्ष 2025 में उसने 2,274 करोड़ रुपये के राजस्व पर 145 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया।

पीक 15 पार्टनर्स, टेमासेक, पेपल और मास्टरकार्ड द्वारा समर्थित पाइन लैब्स पॉइंट ऑफ सेल टर्मिनल और मर्चेंट फाइनैंसिंग के साथ-साथ भुगतान समाधान प्रदान करती है।

First Published : November 11, 2025 | 10:10 PM IST