आईपीओ

IPO Listing: Glottis और Fabtech IPO की फिकी एंट्री, एक में 35% की गिरावट; दूसरे ने दिया मामूली प्रीमियम

IPO Listing: मल्टी-मोडल इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस प्रोवाइडर ग्लॉटिस आईपीओ (Glottis IPO) और फैबटेक टेक्नोलॉजीज आईपीओ के शेयर मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गए।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- October 07, 2025 | 12:17 PM IST

IPO Listing: मल्टी-मोडल इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस प्रोवाइडर ग्लॉटिस आईपीओ (Glottis IPO) और फैबटेक टेक्नोलॉजीज आईपीओ के शेयर मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गए। ग्लॉटिस आईपीओ की बाजार में एंट्री फिकी रही और बीएसई (BSE) पर ग्लॉटिस के शेयर 88 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए। यह इसके इश्यू प्राइस 129 रुपये प्रति शेयर से 41 रुपये यानी 31.78 प्रतिशत कम है।

कंपनी ने अपने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिये बाजार से 307 करोड़ रुपये जुटाए थे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ग्लॉटिस आईपीओ के शेयर 84 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। यह इश्यू प्राइस की तुलना में 45 यानी 34.88 फीसदी की गिरावट को दर्शाता है।

ग्लॉटिस की यह लिस्टिंग ग्रे मार्केट की उम्मीदों से कमजोर रही। लिस्टिंग से पहले, अनौपचारिक बाजार में ग्लॉटिस के अनलिस्टेड शेयर लगभग 129 रुपये प्रति शेयर के आसपास ट्रेड हो रहे थे, जो इश्यू प्राइस के ऊपरी स्तर के बराबर था। हालांकि, लिस्टिंग ग्रे मार्केट के रुझान के उलट काफी कमजोर रही।

Fabtech Technologies IPO listing

बायोफार्मा इंजीनियरिंग कंपनी फैबटेक टेक्नोलॉजीज (Fabtech IPO) ने अपने सफल आईपीओ के बाद मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025 को शेयर बाजार में डेब्यू किया। कंपनी के शेयर एनएसई (NSE) पर 192 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर लिस्ट हुए। यह इसके इश्यू प्राइस 191 रुपये से सिर्फ 1 रुपये यानी 0.5 फीसदी का मामूली प्रीमियम दर्शाता है। हालांकि लिस्टिंग के तुरंत बाद ही शेयर में 5 फीसदी की गिरावट आई और यह 182.40 रुपये के इंट्राडे लो तक गिर गया।

बीएसई (BSE) पर भी शेयरों की शुरुआत 192 रुपये पर हुई। लेकिन लिस्टिंग के बाद शेयर में उतार-चढ़ाव बना रहा और शुरूआती कारोबार के दौरान लगभग 5 फीसदी गिरकर 181.45 रुपये के निचले स्तर तक पहुंच गया।

हालांकि लिस्टिंग ज्यादा उत्साहजनक नहीं रही, फिर भी फैबटेक का डेब्यू प्राइस ग्रे मार्केट की उम्मीदों से थोड़ा बेहतर रहा। लिस्टिंग से पहले, कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 191 प्रति शेयर के आसपास फ्लैट ट्रेड कर रहे थे।

First Published : October 7, 2025 | 12:00 PM IST