आईपीओ

NTPC Green Energy IPO: 25 नवंबर को अलॉट होंगे शेयर, अलॉटमेंट से पहले जान लें GMP का हाल

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के आंकड़ों के अनुसार, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ बोली के अंतिम दिन 2.42 गुना सब्सक्राइब हुआ।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 24, 2024 | 5:23 PM IST

NTPC Green Energy IPO Allotment date: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ के अलॉटमेंट को सोमवार (25 नवंबर) को फाइनल रूप दिया जाएगा। जिन बोलीदाताओं ने इश्यू के लिए अप्लाई किया है, उनके डीमेट अकॉउंट में मंगलवार (26 नवंबर) को शेयर अलॉट हो जाएंगे। वहीं, जिन निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट नहीं मिला, उन्हें दिन रिफंड मिल जाएगा।

जिन निवेशकों ने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ के लिए बोली लगाई है, वे केफिन टेक्नोलॉजीज वेबसाइट पर अपने शेयर अलॉटमेंट स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके अलावा बीएसई और एनएसई की आधिकारिक वेबसाइटों पर भी शेयर अलॉटमेंट के स्टेटस को देख सकते हैं।

कितना सब्सक्राइब हुआ आईपीओ

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के आंकड़ों के अनुसार, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ बोली के अंतिम दिन 2.42 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल निवेशकों के हिस्से को 3.44 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसके बाद क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (QIBs) को 3.3 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) का हिस्सा 81 प्रतिशत बुक हुआ।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ का जीएमपी (NTPC Green IPO GMP)

Investorgain.com के अनुसार, 24 नवंबर को पब्लिक इश्यू का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹3.5 प्रति शेयर है। इश्यू प्राइस के अपर एन्ड ₹108 को ध्यान में रखते हुए आईपीओ 111.5 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हो सकता है, जो 3.24 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है।

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पब्लिक इश्यू के लिए निवेशकों की अधिक भुगतान करने की इच्छा को दर्शाता है। इससे पहले एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने मंगलवार, 19 नवंबर को अपने एंकर निवेशकों के जरिये ₹3,960 करोड़ जुटाए।

फंड का उपयोग

IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग कंपनी अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी NTPC रिन्यूएबल एनर्जी (NREL) में निवेश के लिए करेगी। इसके अलावा, यह राशि कुछ कर्ज चुकाने और जनरल कॉर्पोरेट खर्चों के लिए भी इस्तेमाल होगी।

IPO के मैनेजर और रजिस्ट्रार

इस इश्यू का रजिस्ट्रार KFin Technologies है। जबकि IDBI Capital Market Services, HDFC Bank, IIFL Securities, और Nuvama Wealth Management इसके बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स हैं।

निवेशकों के लिए यह IPO लॉन्ग टर्म निवेश के लिहाज से एक मजबूत अवसर के रूप में देखा जा रहा है।

First Published : November 24, 2024 | 5:20 PM IST