Northern Arc Capital IPO: गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी नॉर्दर्न आर्क कैपिटल का 777 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) दांव लगाने के लिए 16 सितंबर को खुलेगा।
कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उसने इश्यू के लिए 249-263 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। यह आईपीओ 19 सितंबर को बंद होगा।
इश्यू खुलने के पहले प्रमुख (एंकर) निवेशक 13 सितंबर को बोली लगा सकेंगे। आईपीओ के तहत 500 करोड़ रुपये मूल्य के ताजा इक्विटी शेयरों के साथ निवेशकों की तरफ से 277 करोड़ रुपये तक के 1,05,32,320 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की जाएगी। इससे कंपनी के आईपीओ का आकार 777 करोड़ रुपये का हो जाएगा।
कहां होगा फंड का इस्तेमाल?
नॉर्दर्न आर्क कैपिटल इस पब्लिक इश्यू से अर्जित राशि का इस्तेमाल कंपनी की पूंजीगत जरूरतों (capital needs) के लिए करेगी। नॉर्दर्न आर्क एक गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (NBFC) है और एक दशक से अधिक समय से वित्तीय समावेशन क्षेत्र में सक्रिय है।