facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

Meesho का IPO प्लान फाइनल, ₹4,250 करोड़ जुटाने को मिली हरी झंडी

Meesho अब भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के गोपनीय मार्ग (confidential route) के तहत अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करने की तैयारी कर रही है।

Last Updated- June 28, 2025 | 12:22 PM IST
Meesho
Representative Image

बेंगलुरु स्थित ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Meesho को अपनी प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) लाने की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने ₹4,250 करोड़ (करीब 500 मिलियन डॉलर) की नई पूंजी जुटाने का लक्ष्य रखा है। यह जानकारी रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) में की गई फाइलिंग से सामने आई है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मंजूरी Meesho की एक विशेष आम बैठक (EGM) में शेयरधारकों की सहमति के बाद दी गई। कंपनी ने हाल ही में अमेरिका से भारत में अपना डोमिसाइल (मुख्यालय) ट्रांसफर किया है।

रिपोर्ट के अनुसार, Meesho अब भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के गोपनीय मार्ग (confidential route) के तहत अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करने की तैयारी कर रही है।

Also Read: कनाडा के डिजिटल टैक्स पर भड़के Donald Trump, सात दिन में टैरिफ लगाने की चेतावनी

कंपनी ने बाजार नियामक से जरूरी मंजूरियों के लिए फाइलिंग से पहले अपने शेयरधारकों से कई अहम प्रस्तावों को स्वीकृति दिलाई है। इनमें कंपनी के को-फाउंडर विदित आत्रेय को चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ बनाए जाने का फैसला भी शामिल है।

Meesho के प्रस्तावित IPO में ₹4,250 करोड़ तक का फ्रेश इश्यू शामिल होगा। इसके साथ-साथ कुछ मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी भी बेचेंगे। प्रमुख निवेशकों में Elevation Capital, Peak XV Partners और Prosus शामिल हैं, जिनकी हिस्सेदारी कंपनी में 13-15% के बीच है। जापानी निवेशक SoftBank की हिस्सेदारी करीब 10% है। WestBridge Capital और Fidelity जैसे निवेशक भी कंपनी से जुड़े हुए हैं।

कंपनी की पिछली फंडिंग करीब $550 मिलियन की थी, जो मुख्य रूप से सेकेंडरी शेयरों के लेन-देन के जरिए हुई थी। इस फंडिंग के दौरान कंपनी का मूल्यांकन लगभग $3.9 बिलियन था, जो उसके शिखर मूल्यांकन $5 बिलियन से थोड़ा कम रहा। इस दौर में Tiger Global, Think Investments और Mars Growth Capital जैसे नए निवेशकों ने भाग लिया, वहीं Peak XV Partners और WestBridge Capital जैसे पुराने निवेशकों ने भी निवेश बनाए रखा।

रेगुलेटरी फाइलिंग्स के अनुसार, Meesho ने 2024 के लिए अपने कर्मचारी स्टॉक ऑप्शन प्लान (ESOP) में 11 लाख नए विकल्प जोड़ते हुए इसे 75 लाख विकल्पों का बना दिया है।

Prosus द्वारा जारी एक निवेशक प्रेजेंटेशन के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 में Meesho ने 1.8 अरब ऑर्डर पूरे किए, जो वित्त वर्ष 2024 के 1.3 अरब ऑर्डर की तुलना में 37% की सालाना बढ़त है।

अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा, तो Meesho भारत में शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने वाली पहली horizontal e-commerce कंपनी बन सकती है। उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी, Walmart के स्वामित्व वाली Flipkart भी सिंगापुर से भारत में अपना डोमिसाइल स्थानांतरित करने की प्रक्रिया में है और अगले साल अपने IPO की तैयारी कर रही है।

First Published - June 28, 2025 | 12:21 PM IST

संबंधित पोस्ट