केफिन टेक्नोलॉजीज ने अपने IPO का आकार घटा दिया है। कंपनी शुरू में 2,400 करोड़ रुपये का IPO लाने पर विचार कर रही थी, लेकिन अब उसने बाजार हालात को ध्यान में रखते हुए यह आकार घटाकर 1,500 करोड़ रुपये कर दिया है। यह IPO 19 दिसंबर को आएगा।
केफिन का IPO जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड पीटीई द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) है। कंपनी ने अपने IPO का मूल्य 347 रुपये से 366 रुपये के बीच तय किया है। ICICI सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, जेपी मॉर्गन इंडिया, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और जेफरीज इस IPO की प्रबंधक हैं।
केफिन भारत में परिसंपत्ति प्रबंधकों और IPO लाने वाली कंपनियों के लिए सेवाएं एवं समाधान मुहैया कराने वाला प्रमुख वित्तीय सेवा प्लेटफॉर्म है।