आईपीओ

स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस का जल्द आएगा IPO, सेबी के पास दाखिल किए दस्तावेज

कंपनी की आईपीओ पूर्व इश्यू में 110 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। ऐसा होने पर नए इश्यू का आकार घटा दिया जाएगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 16, 2024 | 11:18 AM IST

Smartworks Coworking Spaces IPO: स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस लिमिटेड ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए धन जुटाने के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के समक्ष प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के समक्ष दाखिल आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, प्रस्तावित इश्यू 550 करोड़ रुपये के ताजा शेयर और 67.59 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (OFS) का संयोजन है।

कंपनी की आईपीओ पूर्व इश्यू में 110 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। ऐसा होने पर नए इश्यू का आकार घटा दिया जाएगा। स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस लिमिटेड कार्यालय अनुभव और प्रबंधित परिसरों के लिए एक अग्रणी प्लेटफॉर्म है।

कंपनी प्रमुख स्थानों पर बड़ी, खाली संपत्तियों को पट्टे पर देने तथा उन्हें आधुनिक सुविधाओं के साथ पूर्ण सेवायुक्त, प्रौद्योगिकी-सक्षम परिसरों में बदलने का काम करती है।

First Published : August 16, 2024 | 11:18 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)