आईपीओ

Hyundai Motor India IPO: क्या निवेश करने से होगा फायदा? ब्रोकरेज ने सब्सक्रिप्शन खुलने से पहले दी ये सलाह

Hyundai Motor India IPO: ICICI Direct के एनालिस्ट Hyundai Motor India IPO को लेकर पॉजिटिव हैं और निवेशकों को इस IPO में सब्सक्राइब करने की सलाह देते हैं।

Published by
कुमार गौरव   
Last Updated- October 14, 2024 | 3:34 PM IST

Hyundai Motor India IPO: भारत में सबसे बड़े पब्लिक ऑफरिंग में से एक माने जाने वाले Hyundai Motor India के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) की आज दलाल स्ट्रीट (D-Street) पर एंकर बोली शुरू हो चुकी है। कई ब्रोकरेज, जैसे कि केआर चोकसी (KR Choksey), आनंद राठी रिसर्च (Anand Rathi Research), अरिहंत कैपिटल (Arihant Capital), LKP Securities (एलकेपी सिक्योरिटीज), और एसबीआई सिक्योरिटीज (SBI Securities) ने इस IPO पर अपनी राय शेयर किए हैं।

एनालिस्ट आमतौर पर इस IPO को लेकर पॉजिटिव बने हुए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी वैल्यूएशन उद्योग की अन्य प्रमुख कंपनी जैसे- मारुति सुजुकी इंडिया (MSIL) के मुकाबले डिस्काउंट पर दिखाई देती है।

Hyundai Motor India IPO मंगलवार यानी 15 अक्टूबर, 2024 से पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो जाएगा। यह पूरी तरह से 142,194,700 शेयरों का ऑफर फार सेल (OFS) है। इन शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है। यह पब्लिक ऑफरिंग 1,865-1,960 रुपये की प्राइस बैंड (Hyundai Motor India IPO price band) में उपलब्ध होगी, और एक लॉट की साइज 7 शेयरों की है। रिटेल इन्वेस्टर एक लॉट या 7 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। इसके लिए कम से कम निवेश 13,720 रुपये का करना होगा।

इस बीच, Hyundai Motor India के अनलिस्टेड शेयर 65 रुपये के प्रीमियम (Hyundai Motor India GMP) पर ट्रेड कर रहे हैं, जो कि 1,960 रुपये की IPO प्राइस के अपर प्राइस बैंड का 3.32% GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) दर्शाता है। हालांकि, आज का GMP (Hyundai Motor India Today’s GMP) 9 अक्टूबर को दर्ज किए गए 147 रुपये से कम है। 9 अक्टूबर को कंपनी ने अपने प्राइस बैंड की घोषणा की थी। आज का हुंडई मोटर इंडिया के आइपीओ का GMP प्राइस 2025 रुपये है।

क्या Hyundai Motor India IPO में निवेश करना चाहिए? ब्रोकरेज दे रहे राय…

1. ICICI Direct – सब्सक्राइब करें

ICICI Direct के एनालिस्ट Hyundai Motor India IPO को लेकर पॉजिटिव हैं और निवेशकों को इस IPO में सब्सक्राइब करने की सलाह देते हैं। उनका मानना है कि स्थिर वृद्धि की संभावनाओं (steady growth prospects), मजबूत फाइनेंशियल कंडीशन और SUV प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के कारण यह निवेश आकर्षक है। उच्चतम प्राइस बैंड पर कंपनी की वैल्यूएशन FY24 आधार पर 26x P/E, 16.5x EV/EBITDA, और 2.3x P/S है, जो इंडय्ट्री की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया से थोड़ी डिस्काउंट पर है।

हालांकि एनालिस्ट्स को सीमित दायरे में लिस्टिंग गेन की उम्मीद है, लेकिन मीडियम टु लॉन्द टर्म में बेहतर डबल-डिजिट पोर्टफोलियो रिटर्न की संभावना जताई गई है।

2. KRChoksey Research – सब्सक्राइब करें

KRChoksey रिसर्च ने कंपनी के मजबूत बिजनेस मॉडल और लॉन्ग टर्म ग्रोथ का सपोर्ट करने वाली रणनीतिक पहलों का हवाला देते हुए हुंडई मोटर्स आईपीओ (HMIL IPO) को ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है। भारत में दूसरी सबसे बड़ी OEM के रूप में, HMIL क्रेटा और वर्ना जैसे मॉडलों की बिक्री के साथ SUV सेगमेंट में एक मजबूत स्थिति रखती है।

HMIL SUV सेगमेंट में अपनी प्रमुख स्थिति बनाए हुए है, और इसका ROE 57% और ROCE 63% है, जो इसे प्रतिस्पर्धियों से बेहतर बनाता है। FY24 के एडजस्टेड EPS पर आधारित कंपनी का IPO 26x PE मल्टीपल पर उचित रूप से वैल्यूड है।

3. Arihant Capital – लॉन्गटर्म निवेश के लिए सब्सक्राइब करें

Arihant Capital के एनालिस्ट भी Hyundai Motor India के IPO के प्रति पॉजिटिव हैं और इसे लॉन्गटर्म निवेश के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह देते हैं। उनका कहना है कि Hyundai ने भारत में स्थिर बाजार हिस्सेदारी (stable market share) बनाए रखी है। कोरिया से अनुसंधान एवं विकास (R&D) और चेन्नई में एक ऑटोमेटेड फैक्टरी के साथ, कंपनी ने डिस्ट्रीब्यूशन का विस्तार करते हुए अपने ऑपेरशन को बेहतर किया है।

एनालिस्ट के मुताबिक, हुंडई भी धीरे-धीरे EV सेगमेंट में एक प्रमुख कंपनी बनने की योजना बना रही है। कंपनी ने अपने प्रतिस्पर्धियों के बीच सबसे ज्यादा RoNW (रिटर्न ऑन नेटवर्थ) में से एक दर्ज किया है और भारत में बढ़ते PV (पैसेंजर वाहन) बाजार का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है।

4. Anand Rathi Research – लॉन्गटर्म नजरिये से करें सब्सक्राइब

Anand Rathi Research के एनालिस्ट निवेशकों को Hyundai Motor India IPO को लॉन्गटर्म नजरिये से सब्सक्राइब करने की सलाह देते हैं। अपर प्राइस बैंड पर, कंपनी की वैल्यूशएन FY24 की अर्निंग का 26.2x और अगर FY25 की सालाना अर्निंग है तो 26.7x है। हालांकि उनका मानना है कि यह पूरी तरह से प्राइस्ड है, फिर भी कंपनी के लॉन्गटर्म परफॉर्मेंस को देखते हुए यह एक अच्छा निवेश विकल्प है।

5. IDBI Capital – सब्सक्राइब करें

IDBI Capital ने कंपनी के SUV-फोकस्ड पोर्टफोलियो और कस्टमर की डिमांड के मुताबिक होने के कारण ‘सब्सक्राइब’ की सिफारिश की है। उनका मानना है कि HMIL की मजबूत पेरेंटेज और एडवांस मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी घरेलू बाजार में कंपनी की स्थिति को मजबूत करेगी।

6. SBI Securities – लॉन्गटर्म निवेश के लिए सब्सक्राइब करें

SBI Securities के एनालिस्ट भी Hyundai Motor India IPO के प्रति आशावादी हैं और इसे लॉन्गटर्म निवेश के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह देते हैं। उनकी यह सलाह खासकर कंपनी के मजबूत ब्रांड, एडवांस टेक्नोलॉजी और फ्यूचर ग्रोथ के लिए निर्यात क्षमता को ध्यान में रखते हुए है।

7. Aditya Birla Capital – लॉन्गटर्म निवेश के लिए सब्सक्राइब करें

Aditya Birla Capital ने भी Hyundai Motor India IPO के लिए लॉन्गटर्म निवेश की सिफारिश की है। उनका मानना है कि Hyundai की मजबूत पेरेंटेज, R&D क्षमताओं और कंपनी की संतुलित बैलेंस शीट इसे एक आकर्षक निवेश विकल्प बनाती है।

8. LKP Securities – लॉन्ग टर्म निवेश के लिए सब्सक्राइब करें

LKP Securities ने इसे लॉन्ग टर्म गेन के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। उनका मानना है कि स्टॉक 26x FY24 कमाई पर ट्रेड करेगा, जो कि इसके प्रतिस्पर्धी कंपनी-मारुति सुजुकी (MSIL) के मुकाबले उचित रूप से वैल्यूड है।

Hyundai Motor India Limited (HMIL) के बारे में, क्या करती है कंपनी?

Hyundai Motor India (HMIL), दक्षिण कोरियाई Hyundai Motor Group का हिस्सा है, और कैलेंडर वर्ष 2023 (CY23) तक यह ग्लोबल लेवल पर तीसरी सबसे बड़ी पैसेंजर वाहन निर्माता (PV-OEM) कंपनी है। HMIL लंबे समय से बिक्री के मामले में भारतीय घरेलू बाजार में दूसरे सबसे बड़े ऑटो OEM के रूप में अपनी पकड़ बनाए हुए है।

इसके अलावा HMIL हुंडई मोटर की वैश्विक बिक्री संख्या (global sales volumes) में टॉप तीन कंपनियों में से एक है। इसका योगदान CY18 में 15.5% से बढ़कर CY23 में 18.2% हो गया है। HMIL के पोर्टफोलियो में कई प्रमुख पैसेंजर वाहन सेगमेंट में ग्रैंड आई10 (Grand i10), ऑरा (Aura), वर्ना (Verna), एक्सटर (Exter), वेन्यू (Venue) और क्रेटा (Creta ) सहित 13 मॉडल शामिल हैं।

First Published : October 14, 2024 | 3:34 PM IST