Representative Image
Deepak Builders IPO allotment: दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के IPO शेयरों का अलॉटमेंट आज, गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024 को होने की संभावना है। कंपनी के इस आईपीओ को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया देखने को मिली।
दीपक बिल्डर्स के IPO का शेयर अलॉटमेंट आज फाइनल हो सकता है। निवेशकों को लॉटरी प्रक्रिया के तहत शेयर अलॉट किए जाएंगे और इस पूरे प्रोसेस की देखरेख रजिस्ट्रार द्वारा की गई थी। आवंटन की तारीख पर निवेशकों को उनके द्वारा की गई बोलियों के मुकाबले कितने शेयर उन्हें आवंटित किए गए हैं, इसकी जानकारी मिलती है।
दीपक बिल्डर्स के IPO के लिए तीन दिवसीय सब्सक्रिप्शन विंडो कल बंद हो गई, जिसमें निवेशकों की ओर से जबरदस्त भागीदारी देखने को मिली। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ को कुल 89,67,061 शेयरों के मुकाबले 37,24,79,872 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जिससे यह 41.54 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ।
दीपक बिल्डर्स IPO के अंतिम सब्सक्रिप्शन में गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) ने सबसे ज्यादा बोली लगाई, जो 82.47 गुना सब्सक्राइब हुआ। खुदरा निवेशकों का सब्सक्रिप्शन 39.79 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) का 13.91 गुना रहा। इस IPO को सभी श्रेणियों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
दीपक बिल्डर्स के शेयरों का अलॉटमेंट आज तय होने की संभावना है। निवेशक अलॉटमेंट स्टेटस का पता लगाने के लिए बीएसई, एनएसई या इश्यू के रजिस्ट्रार, Kfin टेक्नोलॉजीज की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए निम्नलिखित लिंक का उपयोग किया जा सकता है:
यह भी पढ़ें: Lulu Retail का IPO 28 अक्टूबर को खुलेगा
चेक करें GMP
दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के IPO का आखिरी GMP ₹50 है, जो 24 अक्टूबर 2024 को सुबह 08:54 बजे अपडेट किया गया। इस IPO का प्राइस बैंड ₹203 रखा गया है। आज के GMP के हिसाब से इसका अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹253 हो सकता है (कैप प्राइस + आज का GMP)। इससे प्रति शेयर करीब 24.63% का संभावित मुनाफा हो सकता है, जो निवेशकों के लिए एक अच्छा संकेत है।
क्या करती है कंपनी ?
दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया (डीबीईएल) इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी है। कंपनी के पास प्रशासनिक, अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों, इंडस्ट्रियल, ऐतिहासिक स्मारक परिसरों, स्टेडियमों और खेल परिसरों, आवासीय परिसरों के निर्माण का अनुभव है।