Bajaj Housing Finance IPO GMP today: बजाज हाउसिंग फाइनैंस के आईपीओ को निवेशकों की रिकॉर्ड तोड़ मांग का असर ग्रे मार्केट में भी देखने को मिल रहा है।
बता दें कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस के 6,560 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) की पेशकश के लिए संचयी बोली 3.2 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गई। कंपनी के इश्यू को करीब 90 लाख आवेदन मिले, जिससे इसने टाटा टेक्नोलॉजिज के 73.5 लाख आवेदनों के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
ऐसी शानदार प्रतिक्रिया ने भारतीय आईपीओ बाजार के लिए नया बेंचमार्क तय कर दिया है और देसी वित्तीय कंपनी बजाज फाइनैंस (Bajaj Finance) व बजाज फिनसर्व के जरिये शेयरधारकों के लिए विशेष वैल्यू के सृजक के तौर पर बजाज समूह की परंपरा को मजबूत बनाया है।
बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि यह कामयाबी 5.5 लाख करोड़ डॉलर वाले देसी इक्विटी बाजार की मजबूती व गहराई को रेखांकित करती है और बड़े पैमाने पर होने वाली शेयर बिक्री को सहारा देने की उसकी क्षमता भी बताती है।
निवेशकों से मिला जोरदार रिस्पांस
बजाज हाउसिंग के आईपीओ को निवेशकों की विभिन्न श्रेणियों से भारी मांग देखने को मिली और कुल मांग बिक्री पेशकश के 67 गुने के पार चली गई। संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 222 गुना आवेदन मिले जबकि एचएनआई श्रेणी में 10 लाख रुपये तक और 10 लाख रुपये से ज्यादा निवेश करने वाले निवेशकों के मामले में आवेदन क्रमश: 51 गुना व 31 गुना मिले। वैयक्तिक निवेशकों के मामले में बोली 60,000 करोड़ रुपये के पार चली गई।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस जीएमपी (Bajaj Housing Finance GMP)
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का 14 सितंबर 2024 सुबह 11 बजे ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP 78.50 रुपये चल रहा है। 70 रुपये के प्राइस बैंड के साथ बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 148.5 रुपये (कैप प्राइस + आज का जीएमपी) बन रहा है। यह दर्शाता है कि लिस्टिंग पर निवेशकों को 112.14% का प्रॉफिट मिल सकता है।
Bajaj Housing Finance IPO की लिस्टिंग डेट
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ (Bajaj Housing finance IPO) 16 सितंबर 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट हो सकता है।
IPO से जुटाई रकम का कहां होगा इस्तेमाल
आईपीओ यानी पब्लिक इश्यू से जुटाई गई फंड का उपयोग बजाज हाउसिंग फाइनेंस भविष्य में आने वाली पूंजी आवश्यकताओं (capital requirements) को पूरा करने के लिए करेगी। यानी बजाज हाउसिंग फाइनेंस IPO के जरिये जुटाई गई रकम से कैपिटल बेस मजबूत करेगी।