Allied Blenders IPO: भारतीय में विदेशी शराब बनाने वाली कंपनी अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के आईपीओ (Allied Blenders and Distillers) का आईपीओ 27 जून को क्लोज हो चुका है और कल यानी 28 जून के निवेशकों के शेयरों का भी अलॉटमेंट हो चुका है। कंपनी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के लिए 50 फीसदी तक शेयर, रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 35 फीसदी और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए 15 फीसदी तक शेयर आवंटित किए हैं। ऐसे में आइये जानते हैं सब्सक्रिप्शन स्टेटस, अलॉटमेंट स्टेटस और लिस्टिंग से जुड़ी सारी डिटेल्स
दुनिया में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली व्हिस्की Allied Blenders and Distillers Limited की है। कंपनी का IPO ओवरऑल 23.5 गुना सब्सक्राइब किया गया। संस्थागत निवेशक हिस्से (QIB) को 50.37 गुना, हाई नेटवर्थ वाले निवेशक यानी NII हिस्से को 32.40 गुना और रिटेल निवेशक हिस्से को 4.51 गुना और कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व्ड हिस्से को 9.89 गुना सब्सक्राइब किया गया था।
बता दें कि Allied Blenders IPO का IPO 25 जून को ओपन हुआ था, और 27 जून को क्लोज हो गया। इसके शेयरों का अलॉटमेंट 28 जून को पूरा कर दिया गया। अलॉटमेंट के दौरान जिन निवेशकों को जगह नहीं मिली, कंपनी उनकी रकम का रिफंड 1 जुलाई के पहले-पहले कर देगी। आईपीओ में बोली लगाने वाले निवेशकों को उनके फंड के डेबिट या उनके आईपीओ मैंडेट को रद्द करने के लिए मैसेज, अलर्ट या ईमेल 01 जुलाई तक मिल किसी भी कीमत पर मिल जाएंगे।
Allied Blenders IPO Allotment Status देखना काफी आसान है। इसके लिए आपको BSE या NSE की ऑफिशियल साइट पर विजिट करना होगा। वहां जाकर आप डायरेक्ट IPO अप्लीकेशन और शेयर अलॉटमेंट स्टेटस देख सकते हैं। लेकिन, किसी भी फ्रॉड से बचने के लिए सबसे पहले आपको यह चेक करना बहुत जरूरी है कि आप ऑफिशियल साइट पर हैं या नहीं।
नीचे बताए गए गाइडेंस को अगर आप स्टेप-टु-स्टेप फॉलो करते जाएंगे तो आपको अलॉटमेंट स्टेटस के बारे में जानकारी मिल जाएगी।
1. यह BSE वेवसाइट की लिंक है। इस लिंक को फॉलो करना होगा।
https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
2. आपने जिस इश्यू में निवेश किया है उसको सिलेक्ट करें। यहां Allied Blenders सिलेक्ट करना होगा।
3. अप्लीकेशन नंबर या पैन नंबर डालें
4. ‘I am not a robot’ पर मार्क करें
5. सर्च की बटन दबाएं
1. NSE वेबसाइट पर विजिट करें- https://www.nseindia.com/invest/check-trades-bids-verify-ipo-bids
2. साइन अप करें और अपने PAN के साथ रजिस्टर करें
3. यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालें
1. LinkIntime India IPO Status पर विजिट करें। IPO रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर पहुंचने की लिंक पर क्लिक करें
https://linkintime.co.in/initial_offer/public-issues.html
2. अपने IPO का नाम सिलेक्ट करें।
3. पैन नंबर, अप्लीकेशन नंबर, DP/क्लाइंट आईडी, डीमैट अकाउंट को सिलेक्ट करें और सबमिट करें।
4. अप्लीकेशन टाइप के तहत non-ASBA या ASBA सिलेक्ट करें
5. अलॉटमेंट स्टेटस और डिटेल जानने के लिए जरूरी जानकारी भरें
6. कैप्चा भरें और सबमिट करें।
इन प्रक्रियाओं के बाद आपको यह पता चल जाएगा कि आपको बोली में जगह मिली है या नहीं।
Allied Blenders & Distillers की 02 जुलाई, 20224 को BSE और NSE पर लिस्ट होने की उम्मीद है।
कंपनी ने अपने IPO का प्राइस बैंड 267 रुपये से 281 रुपये प्रति शेयर तय किया थाष 1,500 करोड़ रुपये के IPO में 1,000 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 500 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल थी। कंपनी ने IPO से पहले 449 करोड़ रुपये के शेयर एंकर निवेशकों को अलॉट किए थे। कंपनी की योजना फ्रेश इश्यू की नेट इनकम का उपयोग कर्ज चुकाने के लिए करने की है।
कंपनी एक भारतीय स्वामित्व वाली भारतीय निर्मित विदेशी शराब कंपनी (IMFL) है। वित्त वर्ष 2023 (FY23) के लिए भारतीय व्हिस्की मार्केट में एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स की सेल्स वॉल्यूम में अनुमानित बाजार हिस्सेदारी 11.8 फीसदी थी। 31 दिसंबर, 2023 तक, इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में व्हिस्की, ब्रांडी, रम और वोडका में IMFL के 16 प्रमुख ब्रांड शामिल थे।
Allied Blenders की बड़ी ब्रांड्स की बात करें तो ऑफिसर चॉइस व्हिस्की, स्टर्लिंग रिजर्व व्हिस्की 9Sterling Reserve Whisky), जॉली रोजर रम (Jolly Roger Rum) और क्लास 21 वोडका (Class 21 Vodka) इसके बैनत तले ही बेची जाती हैं।