Afcons Infrastructure IPO allotment finalised today
Afcons Infrastructure IPO: शापूरजी पलोनजी ग्रुप की अग्रणी कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के आईपीओ का शेयर अलॉटमेंट आज यानी गुरुवार (31 अक्टूबर) को फाइनल हो गया। अलॉटमेंट प्रोसेस बुधवार, 30 अक्टूबर को शुरू हुई थी। जिन्होंने इस आईपीओ में आवेदन किया है, वे एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ के अलॉटमेंट का स्टेटस Link Intime India पोर्टल पर चेक कर सकते हैं। एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ 25 अक्टूबर, शुक्रवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 29 अक्टूबर, मंगलवार को बंद हुआ।
सब्सक्रिप्शन स्टेटस
एनएसई के डेटा के अनुसार, एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ को 22,78,22,496 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि ऑफर में 8,66,19,950 शेयर थे। इस तरह यह आईपीओ 2.63 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने 3.79 गुना सब्सक्रिप्शन किया, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) ने 5.05 गुना और रिटेल इन्वेस्टर्स ने 0.94 गुना सब्सक्रिप्शन किया।
चेक करें GMP
चित्तौड़गढ़.कॉम के मुताबिक, एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर के IPO का आखिरी ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹0 है, जो 31 अक्टूबर 2024, सुबह 10:27 बजे अपडेट हुआ। IPO का प्राइस बैंड ₹463 है, जिससे इसका अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹463 है (कैप प्राइस + आज का GMP)। इस हिसाब से प्रति शेयर संभावित लाभ या हानि का प्रतिशत 0.00% है।
यह भी पढ़ें: स्विगी ला रही 11,327 करोड़ रुपये का IPO, भारत का छठा सबसे बड़ा इश्यू होगा
ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ अलॉटमेंट की स्थिति चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें:
यदि आपको अलॉटमेंट मिला है, तो आपके डिमैट खाते में संबंधित शेयर का क्रेडिट हो जाएगा।
अगर आपके पास अलॉटमेंट स्टेटस से जुड़ी कोई समस्या या सवाल है, तो लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से संपर्क करें। कॉल करने के लिए +91-22-4918 6270 डायल करें या अपनी जानकारी के साथ ईमेल करें: afconsinfrastructure.ipo@linkintime.co.in
Afcons Infrastructure IPO रजिस्ट्रार:
लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को इस पब्लिक इश्यू का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।
Afcons Infrastructure IPO लीड मैनेजर्स:
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, डैम कैपिटल एडवाइजर्स, जेफरीज इंडिया, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया), नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स को इस बुक-बिल्ड ऑफर का लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है।
क्या करती है कंपनी?
Afcons Infrastructure, जो शापूरजी पल्लोनजी समूह का हिस्सा है, एक छह दशक पुरानी कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग कंपनी है। 30 सितंबर 2023 तक, अफकॉन्स ने 15 देशों में 522.20 अरब रुपये के 76 प्रोजेक्ट पूरे किए हैं। कंपनी के पास 348.88 अरब रुपये की ऑर्डर बुक है, जिसमें 13 देशों में 67 प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं। अफकॉन्स पांच मुख्य क्षेत्रों में काम करती है: मरीन और इंडस्ट्रियल, सड़क परिवहन, शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर, हाइड्रो और अंडरग्राउंड, और ऑयल और गैस।