Aadhar Housing Finance IPO details: अगर आपने दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकस्टोन (Blackstone) समर्थित कंपनी आधार हाउसिंग फाइनैंस लिमिटेड के IPO में निवेश किया है तो जरूर आपको इंतजार होगा कि आपके अप्लीकेशन का स्टेटस क्या है, अलॉटमेंट स्टेटस क्या है या लिस्टिंग कब होने वाली है। साथ ही साथ आप यह भी सोच रहे होंगे कि लिस्टिंग के बाद क्या इस कंपनी के शेयरों में निवेश करना फायदेमंद होगा या नहीं? कंपनी का फाइनैंशियल स्टेटस कैसा है? तो आइये सबके बारे में जानते हैं…
आधार हाउसिंग फाइनैंस के IPO में निवेश करने वाले लोगों को कल यानी 13 मई को इस बात का पता चल जाएगा कि उन्हें कितने शेयरों का अलॉटमेंट मिला है। IPO में बोली लगाने वाले उन इन्वेस्टर्स को 14 मई तक इस बात की भी जानकारी मिल जाएगी कि क्या उन्हें कंपनी के शेयरों में हिस्सेदारी मिली है या बोली को निरस्त कर दिया गया है। इसके बारे में जानकारी मैसेज, अलर्ट या ईमेल के जरिये दी जाएगी। गौरतलब है कि Aadhar Housing Finance IPO की लिस्टिंग डेट 15 मई 2024 है।
3,000 करोड़ रुपये के इस इश्यू को निवेशकों की तरफ से शानदार रिस्पांस मिला। क्लोजिंग डे के दिन यानी 10 मई को इसे 25.49 गुना सब्सक्रिप्शन मिले।
NSE के आंकड़ों के मुताबिक, आधार हाउसिंग फाइनैंस आईपीओ की शुरुआती शेयर-बिक्री में 7,00,89,373 शेयरों के मुकाबले 1,78,65,45,247 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। इनमें योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) वाले हिस्से को 72.78 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) वाले हिस्से को 16.50 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। रिटेल इन्वेस्टर्स (RII/retail individual investors) वाले हिस्से में 2.46 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ।
निवेशकों की तरफ से इश्यू के लिए बोली प्रक्रिया बंद होने के बाद आधार हाउसिंग फाइनैंस के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में जोरदार उछाल देखा गया है। आज 2:29 बजे आधार हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ की अंतिम GMP 76 रुपये दर्ज की गई है। जब इश्यू बोली लगाने के लिए शुरू हुआ था तो यह लगभग 70 रुपये प्रति शेयर थी।
आधार हाउसिंग फाइनैंस का अपर प्राइस बैंड 315 रुपये तय किया गया है। ऐसी उम्मीद है कि कंपनी का आईपीओ 391 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर लिस्ट होगा, जो कि IPO प्राइस 315 रुपये से 24.12 फीसदी ज्यादा है।
जिन निवेशकों ने 3,000 करोड़ रुपये वाले इस आईपीओ के लिए बोली लगाई है वे अपने शेयर के अलॉटमेंट स्टेटस को BSE या Kfin Technologies की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। निवेशकों को नीचे बताए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
अगर आप BSE की वेबसाइट से अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो
इसके अलावा आप KFin Technologies Limited के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर भी अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। Kfin Technologies Limited कंपनी के IPO के लिए रजिस्ट्रार का काम कर रही है। कंपनी का शेयर BSE और NSE, दोनों पर लिस्ट होगा।
आधार हाउसिंग फाइनैंस के IPO की साइज 3,000 करोड़ रुपये है। इसमें से 1,000 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी कि गए जबकि, 2000 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये जुटाए गए हैं। यह OFS ब्लैटकस्टोन ग्रुप (Blackstone Group) द्वारा समर्थित प्रमोटर कंपनी BCP Topco VII Pte Ltd की तरफ से लाया गया है। कंपनी का आईपीओ 8 मई को ओपन हुआ था और 10 मई को क्लोज हो गया।
BCP Topco VII Pte की आधार हाउसिंग फाइनैंस में 98.72 फीसदी हिस्सेदारी है। जून 2019 तक यह इस हाउसिंग फाइनैंस कंपनी की प्रमोटर रही है। BCP Topco के अलावा बाकी बची 1.18 फीसदी हिस्सेदारी ICICI Bank के पास है।
ब्लैकस्टोन प्राइवेट इक्विटी के सीनियर प्रबंध निदेशक (MD) मुकेश मेहता ने पिछले दिनों बताया था कि लिस्टिंग के बाद आधार हाउसिंग फाइनेंस में BCP Topco की हिस्सेदारी घटकर 76.6 फीसदी रह जाएगी। हालांकि, कंपनी आधार हाउसिंग में बहुलांश हिस्सेदारी रखेगी।
आधार हाइसिंग फाइनैंस (Aadhar HFC) लोअर इनकम ग्रुप की तरफ ज्यादा फोकस करती है। कंपनी हाउसिंग कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीद और कंस्ट्रक्शन, घरों की मरम्मत और विस्तार के लिए कई तरह के बंधक ऋण (mortgage loan) प्रदान करती है।
आधार हाउसिंग फाइनैंस की भारत में कम इनकम वाले हाउसिंग सेगमेंट (15 लाख तक) पर फोकस करती है। यह एक रिटेल-फोकस्ड हाइसिंग फाइनैंस कंपनी है जो कम आय वाले हाउसिंग सेगमेंट पर केंद्रित है। कंपनी रेजिडेंसियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीद और कंस्ट्रक्शन, घर की मरम्मत और विस्तार के लिए कई तरह के बंधक ऋण (mortgage loan ) देती है।
चूंकि अभी कंपनी के वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही के लिए रिजल्ट्स नहीं जारी किए गए हैं लेकिन इस वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में और अगर पिछले वित्त वर्ष की बात करें तो वित्त वर्ष-21, 22 और 23 में अन्य हाउसिंग फाइनैंस कंपनियों के मुकाबले आधार हाउसिंग की AUM और नेटवर्थ सबसे ज्यादा रही। कंपनी की प्रबंधन के तहत संपत्ति (AUM) दिसंबर 2023 तक सालाना आधार पर (YoY) 16.5 फीसदी बढ़कर 19,865.2 करोड़ रुपये हो गई।
दिसंबर 2023 को समाप्त FY24 के पहले नौ महीने की अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ (net profit) बढ़कर 547.78 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 404.01 करोड़ रुपये से ज्यादा है।