Categories: बाजार

एलआईसी के बाद मई में आएगी आईपीओ की बहार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 7:18 PM IST

करीब आधा दर्जन कंपनियां मई में आईपीओ के जरिये 7,960 करोड़ रुपये जुटाने की संभावना तलाश रही हैं। यह एलआईसी के 21,000 करोड़ रुपये के आईपीओ से अलग है जो बुधवार को खुल रहा है। एलआईसी के आईपीओ के साथ मई में कुल कोष उगाही बढ़कर 29,225 करोड़ रुपये पर पहुंच सकती है और इस तरह से मई 2022 नवंबर 2021 के बाद कोष उगाही के लिहाज से सबसे अच्छा महीना साबित हो सकता है। नवंबर में 9 कंपनियों ने आईपीओ के जरिये 35,664 करोड़ रुपये द्य
जुटाए थे। 
डेल्हीवरी का आईपीओ 11 मई को खुलेगा। 5,235 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 4,000 करोड़ रुपये का ताजा निर्गम शामिल है जबकि शेष रकम ऑफर फॉर सेल के जरिये जुटाई जाएगी।
वीनस पाइप्स ऐंड ट्यूब्स, इथोस, हेक्सागन न्यूट्रीशन, ई मुंदड़ा और एथर इंडस्ट्रीज भी मई में अपने आईपीओ लाने वाली कंपनियों में शामिल हो सकती हैं। ये आईपीओ ऐसे वक्त आ रहे हैं जब इक्विटी बाजारों में कई समस्याओं की वजह से उतार-चढ़ाव बना हुआ है, जिनमें दुनियाभर के केंद्रीय ैंकों के सख्त रुख, यूक्रेन में युद्घ और आर्थिक वृद्घि को लेकर आशंकाएं शामिल हैं।वर्ष 2021 में सेंसेक्स 22 प्रतिशत चढ़ा था। सेकंडरी बाजार में तेजी से 63 कंपनियों को आईपीओ से करीब 1.18 लाख करोड़ रुपये जुटाने में मदद मिली थी। 

First Published : May 3, 2022 | 11:05 PM IST