बाजार

Investors’ wealth: शेयर बाजार गुलजार, निवेशकों की संपत्ति 8.30 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

लगातार तीसरे कारोबारी दिन सोमवार को तेजी के साथ 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 384.30 अंक उछलकर 84,928.61 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 23, 2024 | 6:17 PM IST

Investors’ wealth: अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती के बाद स्थानीय शेयर बाजार लगातार तीन दिन से नई ऊंचाई को छू रहे हैं। इन तीन दिन के दौरान निवेशकों की संपत्ति 8.30 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है।

लगातार तीसरे कारोबारी दिन सोमवार को तेजी के साथ 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 384.30 अंक उछलकर 84,928.61 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 436.22 अंक बढ़कर 84,980.53 अंक के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था।

तीन दिन में सेंसेक्स 1,980.38 अंक या 2.38 प्रतिशत उछल चुका है। इससे बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) तीन दिन में 8,30,975.85 करोड़ रुपये बढ़कर 4,76,03,923.17 करोड़ रुपये (5,700 अरब डॉलर) पर पहुंच गया है।

Also read: Closing Bell: रिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर बाजार, Sensex 384 अंक मजबूत हुआ; Nifty 26 हजार के करीब

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में 0.73-0.73 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। बीएसई पर कुल 2,382 शेयरों में तेजी रही, 1,731 में गिरावट आई तथा 120 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

First Published : September 23, 2024 | 6:17 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)