म्युचुअल फंड को निवेशकों के ज्यादा सुविधाजनक बनाने के लिए एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड इन इंडिया (एम्फी) एक कॉमन एप्लीकेशन फार्म और म्युचुअल फंड के लिए कॉमन ऑनलाइन प्लेटफार्म लाने पर विचार कर रहा है।
यह एम्फी के तहत होगा या इसके लिए किसी स्वतंत्र एजेंसी का गठन किया जाएगा। एम्फी के चेयनमैन पी कुरियन ने कोलकाता में इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स को संबोधित करते वक्त कहा कि हम एक कॉमन अप्लीकेशन फॉर्म पर काम कर रहे हैं जिससे अलग अलग कंपनियों के लिए अलग-अलग अप्लीकेशन फॉर्म की जरुरत न हो।
हम यूनीफार्म एप्लीकेशन फार्म पर गौर न करके निवेशक के लिए सुविधाजनक सूचना प्रक्रिया पर कार्य कर रहे हैं। एम्फी ने कॉमन अप्लीकेशन फॉर्म की जरुरतों को पूरा करने के लिए एक कमेटी का भी गठन किया है। ऑनलाइन सिस्टम के तहत निवेशक किसी भी वितरक से किसी भी कंपनी का म्युचुअल फंड खरीद सकेगा।