सेंसेक्स आज 137 अंकों की मजबूती के साथ 9208 के स्तर पर खुला, और थोड़ी ही देर बाद ऊपरी स्तर 9279 अंकों पर पहुंच गया। 10 बजकर 10 मिनट पर सेंसेक्स 193 अंकों की मजबूती के साथ 9265 के स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान टीसीएस और इंफोसिस 4-4 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 544 रुपये व 1279 रुपये पर पहुंच गये। जयप्रकाश एसोसिएट्स 3.7 फीसदी की तेजी के साथ 69 रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 3.5 फीसदी चढ़कर क्रमशः 1118 रुपये व 441 रुपये पर पहुंच गये।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर 3-3 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 492 रुपये व 173 रुपये पर पहुंच गये। साथ ही हिंडाल्को और एचडीएफसी बैंक के शेयर 3-3 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 50 रुपये व 1018 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा टाटा स्टील और डीएलएफ 2.7 फीसदी चढकर क्रमशः 208 रुपये व 211 रुपये पर पहुंच गये।
सन फार्मा 1.7 फीसदी की गिरावट के साथ 1116 रुपये पर आ गया। साथ ही एनटीपीसी 1 फीसदी लुढ़क कर 166 रुपये पर आ गया।