शेयर बाजार में मंगलवार को मुनाफावसूली हावी रही। औद्योगिक उत्पादन के निराशाजनक आंकड़ों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजारों की गिरावट ने बिकवाली को बल दिया।
ब्याज दरों से प्रभावित होने वाले सेक्टरों के अलावा, इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी, मेटल और फार्मा सेक्टरों में बिकवाली का दबाव बना। सुबह सेंसेक्स 73 अंकों की मजबूती के साथ 15,577 अंकों पर खुला था लेकिन मुनाफावसूली का माहौल बनते ही ये नीचे खिसक आया और दिन के अपने उच्चतम स्तर से 455 अंक नीचे पहुंच गया।
हालांकि बाद में इसमें कुछ सुधार आया और कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स कुल 292 अंकों की गिरावट लेकर 15,212 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 68 अंकों की कमजोरी केसाथ 4552 अंकों पर बंद हुआ। बाजार में कुल 2729 शेयरों में कारोबार हुआ इसमें से 1556 गिरे और 1100 शेयर चढ़कर बंद हुए।
सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में टाटा स्टील 5.7 फीसदी फिसलकर 608 पर रहा जबकि मारुति 5 फीसदी गिरकर 678 पर आ गया। इसके अलावा जयप्रकाश एसोसिएट्स और स्टरलाइट 4.5-4.5 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमश: 189 और 597 रुपए पर बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और इंफोसिस भी 4-4 फीसदी की कमजोरी लेकर बंद हुए।
जबकि टाटा पावर और एचडीएफसी बैंक 3.5-3.5 फीसदी गिरे। भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स भी ढाई ढाई फीसदी फिसलकर बंद हुए। स्टेट बैंक, विप्रो, रैनबैक्सी, सत्यम और टीसीएस भी 2-2 फीसदी कमजोर पड़े। सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में आईटीसी 1 फीसदी चढ़ा जबकि ग्रासिम, महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा, रिलायंस और हिंदुस्तान यूनीलीवर भी कुछ तेजी लेकर बंद हुए।
सेक्टरों में लगभग सभी सेक्टर कमजोर होकर बंद हुए। मेटल इंडेक्स में 3.62 फीसदी, रियालिटी में 1.96 फीसदी, बैंकिंग में 3.44 फीसदी, ऑटो में 1.42 फीसदी और हेल्थ केयर में 1.48 फीसदी गिरे। कैपिटल गुड्स, पावर और तेल सेक्टर भी कमजोर बंद हुए।
हालांकि एफएमसीजी सेक्टर में कुल मजबूती रही। टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस में सबसे ज्यादा 296.50 करोड़ का कारोबार हुआ। वॉल्यूम की बात करें तो लैंडमार्क प्रोजेक्ट्स में 2.54 शेयरों का कारोबार हुआ।