Representative Image
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (इंटरग्लोब एविएशन) 22 दिसंबर से BSE के 30-शेयर वाले प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में शामिल हो जाएगी।
साथ ही, Tata Motors Passenger Vehicles लिमिटेड को सेंसेक्स से बाहर किया जाएगा।
BSE इंडेक्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने यह बदलाव अपनी इंडेक्सों के पुनर्गठन के तहत किया है, जो 22 दिसंबर, सोमवार से लागू होगा।
इसके अलावा, BSE 100 इंडेक्स में IDFC First Bank लिमिटेड शामिल होगी और Adani Green Energy लिमिटेड को बाहर किया जाएगा।
BSE Sensex 50 में Max Healthcare Institute लिमिटेड को जोड़ा जाएगा और IndusInd Bank को हटा दिया जाएगा।
वहीं, BSE Sensex Next 50 में IndusInd Bank और IDFC First Bank को शामिल किया जाएगा, जबकि Max Healthcare Institute और Adani Green Energy को इसमें से बाहर किया जाएगा।
इंटरग्लोब एविएशन यानी इंडीगो का शेयर शुक्रवार के कारोबारी सत्र में 0.92% बढ़कर ₹5,840.25 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद स्तर ₹5,786.85 से अधिक है, बीएसई के आंकड़ों के अनुसार।
पिछले पांच वर्षों में इंडीगो के शेयर ने निवेशकों को 247% से अधिक का लाभ दिया है। वहीं, पिछले एक साल में शेयर ने 40% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। साल की शुरुआत से अब तक (YTD) इस एयरलाइन कंपनी के शेयर में 26.97% की बढ़त दर्ज की गई है। पिछले एक महीने में शेयर 0.79% बढ़ा है।