IKIO Lighting IPO: आइकियो लाइटिंग के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को इश्यू के दूसरे दिन यानी बुधवार को भी शानदार रेस्पोंस मिला और कंपनी का आईपीओ 6.83 गुना सब्सक्राइब हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 606.5 करोड़ रुपये के IPO में 1,52,24,074 शेयरों की पेशकश पर 10,40,31,096 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं।
आंकड़ों के मुताबिक, गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 15.99 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) का खंड 5.92 गुना सब्सक्राइब हुआ तथा पात्र संस्थागत खरीदारों (eligible institutional buyers) की कैटेगरी 1.37 गुना सब्सक्राइब हुई।
आईपीओ के तहत 350 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं और 90 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाई गई है। आईपीओ के लिए प्राइस रेंज 270 से 285 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। आइकियो लाइटिंग ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 182 करोड़ रुपये जुटाए थे।