बाजार

बीमा कंपनी ICICI Lombard देने जा रही डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट भी फिक्स – जानें डिटेल्स

ICICI बैंक समर्थित कंपनी ने Q2 FY2026 के नतीजों के साथ अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया, जानें डिविडेंड यील्ड, रिकॉर्ड डेट और शेयर प्राइस का हाल

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 25, 2025 | 3:11 PM IST

ICICI बैंक की बीमा कंपनी ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने अपनी दूसरी तिमाही (Q2 FY2026) के नतीजों की तारीख और अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) पर फैसला करने का ऐलान किया है। कंपनी ने 23 सितंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसकी बोर्ड मीटिंग 14 अक्टूबर (मंगलवार) को होगी। इस मीटिंग में सितंबर 2025 तिमाही और हाफ-ईयर के वित्तीय नतीजे घोषित किए जाएंगे और साथ ही अंतरिम डिविडेंड पर भी फैसला लिया जा सकता है।

ICICI Lombard: डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट

24 सितंबर को कंपनी ने एक अलग फाइलिंग में बताया कि अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 23 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) तय की गई है। यानी, अगर डिविडेंड घोषित होता है, तो 23 अक्टूबर तक कंपनी के शेयरधारकों के पास शेयर होना जरूरी है। आईसीआईसीआई बैंक कंपनी का प्रमोटर है और इसमें उसकी 51.5% हिस्सेदारी है। बुधवार (25 सितंबर) को आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का शेयर बीएसई पर गिरावट के साथ ₹1,878.45 पर बंद हुआ।

ICICI Lombard की डिविडेंड यील्ड और हिस्ट्री

कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.66% है। जून 2025 में कंपनी ने अपने निवेशकों को ₹7 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। साल 2024 में कंपनी ने दो बार डिविडेंड दिया था – अक्टूबर में ₹5.50 और जून में ₹6 प्रति शेयर। वहीं 2023 और 2022 में भी कंपनी ने दो-दो बार डिविडेंड दिया था, कुल मिलाकर क्रमशः ₹10.50 और ₹9.50 प्रति शेयर। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस बीएसई-100 इंडेक्स का हिस्सा है। बीएसई एनालिटिक्स के मुताबिक, पिछले एक साल में यह शेयर 15% टूटा है, लेकिन दो साल की अवधि में इसमें 39% की तेजी आई है।

First Published : September 25, 2025 | 3:11 PM IST