Categories: बाजार

एचएफसी को है पूंजी की और दरकार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 6:03 PM IST

अब हाउसिंग फाइनैंस कंपनियों (एचएफसी) को पूंजी की कमी की चिंता सताने लगी है। इन कंपनियों में से 21 कंपनियों ने जो आकलन किया है, उसके अनुसार एचएफसी को चौथी तिमाही में करीब 40,000 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी।


हांलाकि इन कंपनियों की पूंजी की जरूरतों पर शायद ही गौर फरमाया जाए क्योंकि नेशनल हाउसिंग बैंक (एनएचबी) ने इनकी मांगों पर कोई खास उत्साह नहीं दिखाया है। उल्लेखनीय है कि एनएचबी ने दिसंबर के अंतिम सप्ताह में एचएफसी की पूंजी की आवश्यकताओं की समीक्षा की थी।

एनएचबी के सूत्रों का कहना है कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नकदी का प्रवाह बढ़ाने के लिए किए गए उपाय फिलहाल काफी हैं और शायद अभी और पूंजी प्रवाह की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंक ने पहले ही एचएफसी को संकट से उबारने के लिए 4,000 करोड़ रुपये केसहायता की घोषणा कर चुकी है जबकि करीब 15,000 करोड़ रुपये बैंकों द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे।

पिछले सप्प्ताह आरबीआई ने बैंकों को एचएफसी को दिए जानेवाले 20 लाख रुपये तक केऋणों को वरीयता क्षेत्र में दी जानेवाली अग्रिम राशि के तहत देने का निर्देश दिया था।

First Published : January 6, 2009 | 8:58 PM IST