HDFC बैंक को एचडीएफसी क्रेडिला में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान इसकी जानकारी दी है। HDFC Credila, कंपनी की एजुकेशन लोन सब्सिडियरी कंपनी है, जो कि एजुकेशन लोन बांटने का काम करती है। इसमें अब एचडीएफसी बैंक अपनी 90 फीसदी की हिस्सेदारी बेच सकता है।
बैंक ने क्या दी जानकारी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में फाइलिंग के दौरान दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने बताया, ‘यह 19 जून, 2023 की हमारी पिछली सूचना के संबंध में है, जिसमें हमने सूचित किया था कि पूर्ववर्ती हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (HDFC Ltd) ने एचडीएफसी क्रेडिला के लगभग 90% के विनिवेश/बिक्री के लिए उक्त दिन निश्चित दस्तावेजों को भेजा था। अधिग्रहणकर्ताओं को क्रेडिला की कुल जारी और भुगतान की गई शेयर पूंजी, रेगुलेटरी अप्रूवल और वितरण (आरबीआई और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (“सीसीआई”) सहित) के अधीन है।’
अगस्त 2023 में, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई), अविश्वास नियामक संस्था, ने बीपीईए ईक्यूटी और क्रिसकैपिटल से युक्त एक निजी इक्विटी कंसोर्टियम द्वारा एचडीएफसी क्रेडिला में 90 प्रतिशत इक्विटी होल्डिंग के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी।
पिछले साल 20 जून को, एचडीएफसी लिमिटेड ने एक्सचेंजों को बताया कि उसने निजी इक्विटी फर्मों के एक संघ को एचडीएफसी क्रेडिला में 90 प्रतिशत हिस्सेदारी की संभावित बिक्री के लिए लगभग ₹9,060 करोड़ में निश्चित समझौते किए हैं।
समझौते की शर्तों के अनुसार, शेयरधारकों के समझौते में निर्दिष्ट शर्तों के तहत, एचडीएफसी के पास एचडीएफसी क्रेडिला के बोर्ड में एक गैर-कार्यकारी नामित निदेशक नियुक्त करने का अधिकार है। इसके अतिरिक्त, कंपनी उक्त समझौते में उल्लिखित प्रथागत प्रीमेप्टिव अधिकारों को बरकरार रखती है।