Categories: बाजार

एचडीएफसी बैंक ने मार्जिन के मोर्चे पर किया निराश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 9:57 PM IST

भारत के निजी क्षेत्र के शीर्ष ऋणदाता एचडीएफसी बैंक के शेयरों में सोमवार को गिरावट आई, क्योंकि विश्लेषकों ने इसके अपरिष्कृत मार्जिन और इसके भुगतान कारोबार से कम शुल्क का संकेत दिया है। हालांकि इसने तीसरी तिमाही
के लिए क्रमिक लाभ और बेहतर परिसंपत्ति गुणवत्ता दर्ज की है।
दिसंबर तिमाही की आय की घोषणा करने वाले वाले पहले भारतीय ऋणदाता एचडीएफसी बैंक ने सप्ताहांत में रिकॉर्ड लाभ दर्ज किया और पिछले साल केंद्रीय बैंक द्वारा नए क्रेडिट कार्ड जारी करने के संबंध में बैंक पर लगे प्रतिबंध हटाए जाने के बाद इसने रिकॉर्ड कार्ड जारी किए हैं।
येस सिक्योरिटीज के विश्लेषक शिवाजी थपलियाल ने कहा कि हालांकि एक साल पहले के मुकाबले भुगतान और क्रेडिट कार्ड से संबंधित शुल्क में गिरावट, क्योंकि बैंक ने प्रोत्साहन के रूप में शुल्क में छूट दी थी, ऋणदाता के लिए जूझने वाली परेशानी रही। शुद्ध ब्याज मार्जिन, जो बैंकों के लिए लाभ का एक प्रमुख उपाय होता है, पिछली तिमाही से 4.1 प्रतिशत के स्तर पर अपरिवर्तित रहा, क्योंकि खुदरा ऋण के इसके बहीखाते की वृद्धि, सालाना आधार पर 13.3 प्रतिशत की दर पर, 16.5 प्रतिशत की कुल ऋण वृद्धि से पिछड़ गई।
एमके ग्लोबल के विश्लेषक आनंद दामा ने एक नोट में कहा है कि 47 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ खुदरा ऋण वृद्धि सर्वोत्तम स्तर से कम बनी हुई, जो दो साल पहले के 53 प्रतिशत से लेकर 54 प्रतिशत स्तर से कम है, जिससे आंशिक रूप से मार्जिन पर दबाव बन रहा है।

First Published : January 17, 2022 | 11:23 PM IST