हैम्प्स बायो के शेयर ने आज बीएसई एसएमई पर मजबूत शुरुआत की। कंपनी के शेयर ₹96.90 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए, जो आईपीओ के ₹51 प्रति शेयर के अलॉटमेंट प्राइस से 90% ज्यादा है। लिस्टिंग के कुछ ही मिनटों बाद शेयरों में 5% की और बढ़ोतरी हुई और यह अपर सर्किट ₹101.74 प्रति शेयर पर पहुंच गया। इस दौरान करीब 2.8 लाख शेयरों की ट्रेडिंग हुई, जिसकी कुल कीमत ₹2.90 करोड़ रही। इसके बाद ट्रेडिंग रोक दी गई।
ग्रे मार्केट में पहले से दिखा था जोश
हैम्प्स बायो के शेयरों की ग्रे मार्केट में पहले से ही मजबूत मांग देखी जा रही थी। लिस्टिंग से पहले, ये शेयर ₹111 प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहे थे जो ₹60 (117.65%) का ग्रे मार्केट प्रीमियम दर्शाता है। हैम्प्स बायो का आईपीओ 13 दिसंबर से 17 दिसंबर 2024 तक खुला था। ₹51 प्रति शेयर के हिसाब से 12,20,000 इक्विटी शेयरों के इस इश्यू को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह 1,003.33 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ।
फंड का इस्तेमाल
कंपनी आईपीओ से मिले फंड का उपयोग एफएमसीजी डिवीजन के लिए प्लांट और मशीनरी खरीदने, ब्रांड की पहचान और जागरूकता बढ़ाने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में करेगी।
कंपनी का बिजनेस
हैम्प्स बायो फार्मास्युटिकल फॉर्मुलेशन प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन में एक्टिव है। कंपनी की प्रोडक्ट रेंज में टैबलेट, सिरप, कैप्सूल, इंजेक्टेबल्स, तेल, जैल और पाउडर जैसे फार्मा प्रोडक्ट्स शामिल हैं। जिनका उपयोग दवाओं और न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट्स के रूप में होता है। इसके अलावा, कंपनी फ्रोजन और फ्रीज-ड्राइड फलों, सब्जियों, हर्ब्स और फूलों का उत्पादन और सप्लाई भी करती है।