Categories: बाजार

निफ्टी में 2800 के स्तर पर बना है अच्छा सपोर्ट

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 10:12 PM IST

शुक्रवार को निफ्टी पॉजिटिव नोट पर खुला और यूरोपीय बाजारों की शुरुआती बढ़त और बैंक ऑफ अमेरिका को अमेरिकी सरकार के बेलआउट पैकेज की खबर से 2800 से ऊपर जाकर 2828 पर बंद हुआ।


ऐम्बिट कैपिटल के आशीष श्राफ के मुताबिक टेक्निकल इंडिकेटर बाजार में ओवरसोल्ड पोजीशन के संकेत दे रहे हैं लिहाजा निफ्टी में शार्ट टर्म के लिए कुछ तेजी देखी जा सकती है।

डेरिवेटिव कारोबारियों को उम्मीद है कि निफ्टी को 2800 पर तगडा सपोर्ट मिलेगा और इस रैली का लक्ष्य 2900 हो सकता है और उसके बाद 2950 तक भी जा सकता है। निफ्टी के पुट ऑप्शंस में इम्प्लाइड वोलाटैलिटी 48.92 से गिरकर 45 फीसदी पर आ गई ।

जबकि निफ्टी कॉल ऑप्शंस की इम्प्लाइड वोलाटैलिटी  45 से 41 फीसदी पर आ गई जो निकट भविष्य में स्थिरता के संकेत हैं। 2800, 2900 और 3000 के कॉल में 125.5 लाख का ओपन इंटरेस्ट है जो कुल निफ्टी ऑप्शंस के ओपन इंटरेस्ट का 40 फीसदी है।

इन ऑप्शंस में पिछले दो दिन में बीस लाख शेयरों का ओपन इंटरेस्ट बना है, ज्यादातर खरीद रही है जो शार्ट टर्म में तेजी का संकेत है। 2700 के पुट में 16.1 लाख शेयरों का ओपन इंटरेस्ट बढ़ा जबकि 2800 में 608,800 शेयरों का बढ़ा जो संकेत है कि 2800 पर तगड़ा सपोर्ट बन रहा है।

निफ्टी जनवरी वायदा स्पॉट की तुलना में 25-28 अंकों के डिस्काउंट पर रहा लेकिन आखिरी में शार्ट कवरिंग से यह कम होकर 12 अंकों पर आ गया। सेटलमेंट के आंकड़ों के मुताबिक शार्ट कवरिंग हो रही है क्योकि जनवरी में ओपन इंटरेस्ट 400,050 शेयरों से गिरा है जबकि इंट्राडे में यह 26.8 लाख शेयरों का बिल्डअप था।

आंकड़ों के मुताबिक दिन का 46 फीसदी कारोबार 2800 पर खरीद के ऑर्डर पर हुआ।  रिलायंस इंड. शार्ट कवरिंग और ताजा लांग पोजीशन  से 1219 पर बंद हुआ।

रिलायंस में जनवरी वायदा के ओपन इंटरेस्ट में 284,025 शेयरों से बढ़ा जबकि 1200 के पुट में 90,375 शेयरों का ओपन इंटरेस्ट बढ़ा जो संकेत है कि 1200 पर इसे तगडा सपोर्ट है।

First Published : January 16, 2009 | 8:41 PM IST