मार्च महीने में निचले स्तर पर पहुंचने के बाद बाजार में तेजी आई और अभी उसमें और बढ़त की गुंजाइश है। यह कहना है गोल्डमैन सैक्स के विश्लेषकों का। हालांकि फर्म का कहना है कि इस दौरान गिरावट भी आ सकती है। गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि बाजार नए निवेश चक्र के पहले चरण में है, जिसे उसने होप यानी उम्मीद वाला चरण करार दिया है। फर्म ने कहा कि इस चरण में निवेशक रिकवरी का अनुमान लगाना शुरू कर देते हैं और यह निवेश चक्र का अहम हिस्सा होता है।
गोल्डमैन सैक्स के मुख्य वैश्विक निवेश रणनीतिकार पीटर ओपनहाइमर ने 7 सितंबर की रिपोर्ट में कहा है, हमारी राय में बाजार में सुधार की मुख्य वजह संक्रमण दर में सुस्ती व नीतिगत मोर्चे पर असाधारण समर्थन है। लॉकडाउन के शुरुआती हिस्से में वित्तीय स्थिति सख्त रही थी, जो धीरे-धीरे नरम हुई और सरकार ने असाधारण राजकोषीय समर्थन पैकेज लागू किया। इसके अलावा ओपनहाइमर का मानना है कि आर्थिक सुधार ज्यादा टिकाऊ नजर आ रहा है क्योंकि वैक्सीन जल्द आने की संभावना है। उन्होंने कहा, हमारे अर्थशास्त्रियों ने हाल में अपने आर्थिक अनुमानों में सुधार किया है।