शेयर बाजार इन दिनों मिलेजुले रुख के साथ कारोबार कर रहा है। कभी विदेशी निवेशकों की बिकवाली से दबाव बनता है, तो कभी घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी बाजार को सहारा देती है। ऐसे माहौल में सही समय पर सही शेयर चुनना निवेशकों के लिए आसान नहीं होता। इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसले (एंजल वन लिमिटेड) का मानना है कि मौजूदा परिस्थितियों में कुछ चुनिंदा और मजबूत ट्रेंड वाले स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए। इसी सोच के तहत, उन्होंने इस हफ्ते के लिए सिर्फ दो शेयरों- टेक महिंद्रा और इंडियन बैंक पर जोर दिया है, जो तकनीकी संकेतों और पैटर्न के आधार पर आगे भी बेहतर रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं।
अप्रैल में करीब ₹1180 के निचले स्तर से जून में लगभग ₹1700 तक पहुंचने के बाद टेक महिंद्रा के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली थी। इसके बाद एक महीने तक भावों में गिरावट आई, लेकिन इस हफ्ते 50% रिट्रेसमेंट लेवल पर सपोर्ट लेते ही शेयर ने जोरदार वापसी की। वीकली चार्ट पर बुलिश एंगल्फिंग पैटर्न बनने के साथ ही यह तेजी का नया संकेत दे रहा है। खास बात यह है कि यह पैटर्न 89-WEMA जैसे अहम सपोर्ट स्तर के पास बना है, जिससे ट्रेंड के फिर से ऊपर जाने की संभावना मजबूत हो गई है। वहीं, मोमेंटम इंडिकेटर RSI ने भी ओवरसोल्ड जोन से खरीद का ताजा सिग्नल दिया है। भोसले के मुताबिक, टेक महिंद्रा को ₹1480–₹1470 के बीच खरीदा जा सकता है, स्टॉप लॉस ₹1420 और लक्ष्य ₹1600 रखा जाए।
पिछले दो महीनों में बैंकिंग सेक्टर पर दबाव के बावजूद इंडियन बैंक के शेयर ने लगातार मजबूती दिखाई है और अपने मल्टी-मंथ ब्रेकआउट जोन से ऊपर बना रहा है। इस हफ्ते, जबकि बाजार में कमजोरी थी, इस शेयर में 4% से ज्यादा की बढ़त दर्ज हुई और वीकली चार्ट पर फ्लैग पैटर्न का ब्रेकआउट मिला, जो अपट्रेंड जारी रहने का संकेत है। मोमेंटम के मोर्चे पर, मंथली और वीकली RSI 80 से ऊपर है, जबकि डेली RSI का 40 तक आना निवेशकों को गिरावट में खरीदने का मौका दे रहा है। भोसले के अनुसार, इंडियन बैंक को ₹651–₹645 के बीच खरीदना उचित रहेगा, स्टॉप लॉस ₹619 और टारगेट ₹710 रखा जाए।
(नोट: ये विचार राजेश भोसले के निजी हैं। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।)