वित्त वर्ष 2023-24 के पहले दो हफ्ते में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की खरीदारी में वित्तीय सेवा फर्म (financial services firms) और ऑटोमोबाइल (automobiles) कंपनियों की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा रही। FPI ने 4,410 करोड़ रुपये के वित्तीय शेयर (finance stocks) खरीदे जबकि 1,259 करोड़ रुपये के ऑटो शेयरों की खरीदारी उन्होंने की। यह जानकारी प्राइम इन्फोबेस (Prime Infobase) के आंकड़ों से मिली।
विश्लेषकों ने कहा कि FPI का नजरिया वित्तीय शेयरों पर तेजी का है क्योंकि ये चुनिंदा क्षेत्रों में शामिल हैं जिनका राजस्व लाभ के लिहाज से परिदृश्य शानदार है।
सूचना प्रौद्योगिकी (1,002 करोड़ रुपये) और धातु (675 करोड़ रुपये) अन्य क्षेत्र रहे जहां विदेशी निवेशकों ने खरीदारी की। FPI ने अप्रैल 2023 के पहले पखवाड़े में 8,765 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
FPI ने तेल व गैस क्षेत्र के 564 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि रियल्टी शेयरों की बिकवाली 278 करोड़ रुपये की रही।
सबसे ज्यादा क्षेत्रीय आवंटन वित्तीय सेवा फर्मों को हुआ और यह पिछले पखवाड़े 34.09 फीसदी पर पहुंच गया, जो इससे पहले 33.5 फीसदी था। इसका बाद आईटी का स्थान रहा, जहां आवंटन 10.54 फीसदी रहा। सूचना प्रौद्योगिकी शेयरों को आवंटन हालांकि इससे पिछले पखवाड़े के 10.97 फीसदी के मुकाबले कम रहा।