FMCG ब्रांड GRM Overseas के शेयरों में आज अच्छी बढ़त देखने को मिली। कंपनी के बोनस शेयर जारी करने के ऐलान के बाद, इसके शेयर 3.9% तक चढ़ गए। दोपहर 01:44 बजे तक GRM Overseas का शेयर ₹382.45 पर ट्रेड कर रहा था। कंपनी ने बताया कि उसका बोर्ड मीटिंग 20 अगस्त 2025 को होगी, जिसमें बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर चर्चा और मंजूरी दी जाएगी। यह बैठक हरियाणा के पानीपत ज़िले के इसराना तहसील स्थित कंपनी के कॉर्पोरेट ऑफिस और वर्क्स में होगी।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में ₹19.1 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की समान अवधि के ₹18 करोड़ से 6.11% ज्यादा है। हालांकि, इस दौरान राजस्व 10.9% घटकर ₹334.4 करोड़ रह गया, जो पिछले साल ₹375.3 करोड़ था। EBITDA (ऑपरेटिंग प्रॉफिट) 10.4% बढ़कर ₹31.6 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले ₹28.6 करोड़ था। EBITDA मार्जिन भी 7.6% से बढ़कर 9.5% हो गया।
GRM Overseas, BSE SmallCap इंडेक्स का हिस्सा है और इसका मार्केट कैप ₹2,262.90 करोड़ है। यह कंपनी दूसरी बार बोनस शेयर जारी करने जा रही है। इससे पहले, साल 2021 में कंपनी ने 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर दिए थे।