facebookmetapixel
परमाणु ऊर्जा में आएगा निजी निवेश, 2047 तक 100 गीगावॉट का लक्ष्यजनरल द्विवेदी का विजन 2047, तीन चरणों में बदलेगी भारतीय सेना की तस्वीरStocks To Watch Today: Zydus Lifesciences, Tata Technologies, Wipro समेत आज इन कंंपनियों के स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर; देखें लिस्टबढ़ते प्रदूषण से मांग कई गुना बढ़ी: दिल्ली-एनसीआर में एयर प्यूरीफायर और N95 मास्क की जोरदार बिक्रीब्रोकरेज का भरोसा बरकरार: 2026 में भी भारतीय शेयर बाजार की तेजी जारी रहने की उम्मीदभारतीय परिधान व फुटवियर उद्योग पर अमेरिकी टैरिफ बढ़ोतरी का ज्यादा असरराज्यों का पूंजीगत व्यय सुस्त: अप्रैल-अक्टूबर में सिर्फ 33.5% खर्च, केंद्र से काफी पीछेIMF की चेतावनी: भारत में ‘जॉम्बी कंपनियों’ की बढ़ती मौजूदगी, IBC में सुधार की जरूरतवैश्विक चुनौतियों के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती बरकरार: वित्त मंत्रालयWPL नीलामी में सबसे महंगी ​खिलाड़ी बनीं दी​प्ति शर्मा, यूपी वॉरियर्ज ने ₹3.20 करोड़ में खरीदा

FMCG कंपनी देगी बोनस शेयर! ऐलान होगा इस दिन, शेयर में तेजी

GRM Overseas के शेयरों में उछाल आया है क्योंकि कंपनी ने बोनस शेयर जारी करने पर विचार के लिए बोर्ड मीटिंग तय की है।

Last Updated- August 13, 2025 | 2:09 PM IST
GRM Overseas Bonus Share

FMCG ब्रांड GRM Overseas के शेयरों में आज अच्छी बढ़त देखने को मिली। कंपनी के बोनस शेयर जारी करने के ऐलान के बाद, इसके शेयर 3.9% तक चढ़ गए। दोपहर 01:44 बजे तक GRM Overseas का शेयर ₹382.45 पर ट्रेड कर रहा था। कंपनी ने बताया कि उसका बोर्ड मीटिंग 20 अगस्त 2025 को होगी, जिसमें बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर चर्चा और मंजूरी दी जाएगी। यह बैठक हरियाणा के पानीपत ज़िले के इसराना तहसील स्थित कंपनी के कॉर्पोरेट ऑफिस और वर्क्स में होगी।

तिमाही नतीजे

कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में ₹19.1 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की समान अवधि के ₹18 करोड़ से 6.11% ज्यादा है। हालांकि, इस दौरान राजस्व 10.9% घटकर ₹334.4 करोड़ रह गया, जो पिछले साल ₹375.3 करोड़ था। EBITDA (ऑपरेटिंग प्रॉफिट) 10.4% बढ़कर ₹31.6 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले ₹28.6 करोड़ था। EBITDA मार्जिन भी 7.6% से बढ़कर 9.5% हो गया।

कंपनी के बारे में

GRM Overseas, BSE SmallCap इंडेक्स का हिस्सा है और इसका मार्केट कैप ₹2,262.90 करोड़ है। यह कंपनी दूसरी बार बोनस शेयर जारी करने जा रही है। इससे पहले, साल 2021 में कंपनी ने 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर दिए थे।

First Published - August 13, 2025 | 1:53 PM IST

संबंधित पोस्ट