facebookmetapixel
Infosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्टBihar Election Results 2025 LIVE: शुरुआती रुझानों में NDA ने बहुमत का आंकड़ा पार किया- चुनाव आयोगStock Market Update: आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार में दबाव, सेंसेक्स 350 अंक टूटा; निफ्टी 25800 के नीचे फिसलाBihar Assembly elections 2025: राघोपुर से लेकर अलीनगर तक, इन 8 हॉट सीट पर रहेंगी सभी की नजरेंQ2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबाव

रकम निकाल रहे एफआईआई

Last Updated- December 08, 2022 | 4:41 AM IST

शेयर बाजार  की गिरावट के बीच इस साल विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई)ने इक्विटी बाजार में से जनवरी से लेकर अभी तक लगभग 1,00,000 करोड़ रुपये निकाल लिए हैं।


यह जानकारी बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने विदेशी संस्थागत निवेशकों के प्रोविजनल डैटा रिकॉर्ड से दी है। हालांकि सेबी के आंकड़ों के मुताबिक चालू कैंलेडर वर्ष में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने लगभग 52,244 करोड़ रुपये ही निकाले हैं।

एनएसई-बीएसई और सेबी के आंकड़ों में एफआईआई के निवेश की वजह से अंतर आ रहा है। दरअसल विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कारोबारी दायरे के बाहर लगभग 47,890 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

बिजनेस स्टैंडर्ड के आंकड़ों के विदेशी संस्थागत निवेशकों ने लगभग 33,281 करोड़ रुपये वरीयता इश्यू, 7,293 करोड़ रुपये आरंभिक सार्वजनिक पेशकश, 3,844 करोड़ रुपये राइट इश्यू और 3,472 करोड़ रुपये कंपनियों में निवेश किए हैं।

बीएसई और एनएसई ने विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा सभी क्षेत्रों में किए गए निवेश को भी मिलाकर आंकड़े दिए हैं। जबकि सेबी ने जो आंकड़ें दिए हैं उसमें विदेशी संस्थागत निवेशकों का इक्विटी बाजार में किया गया निवेश ही शामिल है।

इसमें प्राइमरी और सैकेडरी बाजार में कारोबार, राइट और बोनस इश्यू और विलय एवं अधिग्रहण भी शामिल हैं। बीएसई के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार चालू कैंलेडर वर्ष में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इक्विटी बाजार में तकरीबन 100,134 करोड़ रुपये कीमत की इक्विटी बेची है।

First Published - November 20, 2008 | 9:37 PM IST

संबंधित पोस्ट