बाजार

Dividend Stocks: सिर्फ 28 मार्च तक मौका! TVS Holdings ने किया 1860% डिविडेंड का ऐलान, जानें डिटेल्स

कंपनी ने बताया कि यह अंतरिम डिविडेंड उन शेयरधारकों को मिलेगा, जिनके नाम 28 मार्च 2025 तक रजिस्टर ऑफ मेंबर्स या डिपॉजिटरी में दर्ज होंगे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 24, 2025 | 3:41 PM IST

टीवीएस होल्डिंग्स लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 93 रुपये प्रति शेयर (1,860%) अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। यह डिविडेंड कंपनी के 2,02,32,104 पूरी तरह चुकता 5 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों पर दिया जाएगा, जिससे कुल 188 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। यह डिविडेंड वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के लिए घोषित किया गया है।

28 मार्च होगी रिकॉर्ड डेट

कंपनी ने बताया कि यह अंतरिम डिविडेंड उन शेयरधारकों को मिलेगा, जिनके नाम 28 मार्च 2025 तक रजिस्टर ऑफ मेंबर्स या डिपॉजिटरी में दर्ज होंगे। डिविडेंड का भुगतान डिविडेंड घोषित करने की तारीख से 30 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा। यह भुगतान उन निवेशकों को मिलेगा, जिनके पास शेयर भौतिक या इलेक्ट्रॉनिक रूप में मौजूद हैं।

कंपनी का शानदार प्रदर्शन

टीवीएस होल्डिंग्स ने दिसंबर 2024 की तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए थे। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 72% बढ़कर 386 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसी तिमाही में कंपनी की आय 14% बढ़कर 11,458 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,014 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का EBITDA (ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमॉर्टाइजेशन से पहले की आय) 19% बढ़कर 1,848 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन भी बढ़कर 16% हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 15.5% था।

First Published : March 24, 2025 | 3:35 PM IST