facebookmetapixel
Viasat देगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन को नया आकार! भारत में स्टार्टअप के साथ मिनी जियोसैटेलाइट बनाने के लिए कर रही बातचीतथर्ड पार्टी दवा उत्पादन को मिलेगा दम, नए बाजारों में विस्तार को बढ़ावा मिलने की उम्मीदBS Poll: रीपो रेट में बदलाव के आसार नहीं, महंगाई पर दिखेगा जीएसटी कटौती का असर!HAL: तेजस एमके-1ए और बढ़ते ऑर्डर बुक के साथ 20% रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन में सुधार की उम्मीदगायतोंडे की 1970 की पेंटिंग 67.08 करोड़ रुपये में बिकी, भारतीय कला की नई कीर्तिमान कायमPM मोदी बोले: RSS की असली ताकत त्याग, सेवा और अनुशासन में निहित, 100 वर्ष की यात्रा प्रेरणादायकलगातार कमजोर प्रदर्शन का कारण बताना मुश्किल, शेयर विशेष रणनीति पर जोर: सायन मुखर्जीUNGA में बोले जयशंकर: भारत अपने विकल्प चुनने को स्वतंत्र, ग्लोबल साउथ की आवाज बनाए रखेगाKarur Stampede: 40 की मौत, 60 घायल, PM मोदी ने 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का किया ऐलानसेंसेक्स, निफ्टी अभी पिछले साल के ऑलटाइम हाई से पीछे, भारतीय शेयर बाजार में अवसर

Dividend Stocks: सिर्फ 28 मार्च तक मौका! TVS Holdings ने किया 1860% डिविडेंड का ऐलान, जानें डिटेल्स

कंपनी ने बताया कि यह अंतरिम डिविडेंड उन शेयरधारकों को मिलेगा, जिनके नाम 28 मार्च 2025 तक रजिस्टर ऑफ मेंबर्स या डिपॉजिटरी में दर्ज होंगे।

Last Updated- March 24, 2025 | 3:41 PM IST
Dividend

टीवीएस होल्डिंग्स लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 93 रुपये प्रति शेयर (1,860%) अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। यह डिविडेंड कंपनी के 2,02,32,104 पूरी तरह चुकता 5 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों पर दिया जाएगा, जिससे कुल 188 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। यह डिविडेंड वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के लिए घोषित किया गया है।

28 मार्च होगी रिकॉर्ड डेट

कंपनी ने बताया कि यह अंतरिम डिविडेंड उन शेयरधारकों को मिलेगा, जिनके नाम 28 मार्च 2025 तक रजिस्टर ऑफ मेंबर्स या डिपॉजिटरी में दर्ज होंगे। डिविडेंड का भुगतान डिविडेंड घोषित करने की तारीख से 30 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा। यह भुगतान उन निवेशकों को मिलेगा, जिनके पास शेयर भौतिक या इलेक्ट्रॉनिक रूप में मौजूद हैं।

कंपनी का शानदार प्रदर्शन

टीवीएस होल्डिंग्स ने दिसंबर 2024 की तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए थे। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 72% बढ़कर 386 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसी तिमाही में कंपनी की आय 14% बढ़कर 11,458 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,014 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का EBITDA (ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमॉर्टाइजेशन से पहले की आय) 19% बढ़कर 1,848 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन भी बढ़कर 16% हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 15.5% था।

First Published - March 24, 2025 | 3:35 PM IST

संबंधित पोस्ट