भारतीय शेयर बाजार में अगले हफ्ते कई कंपनियों के स्टॉक्स में हलचल देखने को मिलेगी। इसकी वजह है डिविडेंड, बोनस, राइट्स इश्यू और स्टॉक स्प्लिट जैसी कॉरपोरेट घोषणाएं। 10 मार्च 2025 (सोमवार) से 13 मार्च 2025 (गुरुवार) तक कई कंपनियों के स्टॉक्स एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि 14 मार्च 2025 (शुक्रवार) को होली के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा।
इस हफ्ते जिन कंपनियों के शेयर एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे उनमें BEL (भारत इलेक्ट्रॉनिक्स), HUDCO (हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन), G R Infraprojects, SBC Exports, Vipul Organics, IOL Chemicals and Pharmaceuticals, Mehai Technology, Shalimar Agencies, और Shangar Decor शामिल हैं।
डिविडेंड देने वाली कंपनियां
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) ने अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर ₹1.50 का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। इसका एक्स-डिविडेंड डेट 11 मार्च 2025 तय किया गया है।
HUDCO के बोर्ड की बैठक 10 मार्च 2025 को होगी, जिसमें वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया जा सकता है। इसका रिकॉर्ड डेट 14 मार्च 2025 रखा गया है, जो कि बोर्ड की मंजूरी के बाद तय होगा।
G R Infraprojects के बोर्ड की बैठक 7 मार्च 2025 (आज) हो रही है, जिसमें अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की जा सकती है। कंपनी ने 13 मार्च 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है।
स्टॉक स्प्लिट करने वाली कंपनियां
IOL Chemicals and Pharmaceuticals ने अपने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 1 शेयर को 5 हिस्सों में बांटकर 2 रुपये फेस वैल्यू के 5 शेयर बनाने की घोषणा की है। इसका रिकॉर्ड डेट 11 मार्च 2025 है।
Mehai Technology ने 10 रुपये वाले 1 शेयर को 10 हिस्सों में बांटकर 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयर बनाने का फैसला किया है। इसका रिकॉर्ड डेट 14 मार्च 2025 और एक्स-डेट 13 मार्च 2025 रहेगा।
Shalimar Agencies भी अपने 10 रुपये वाले 1 शेयर को 10 छोटे हिस्सों में बांटकर 1 रुपये फेस वैल्यू के 10 शेयर में बदलने जा रही है। इसका रिकॉर्ड डेट 14 मार्च 2025 और एक्स-डेट 13 मार्च 2025 रहेगा।
Shangar Decor ने 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 1 शेयर को 5 हिस्सों में विभाजित कर 1 रुपये फेस वैल्यू के 5 शेयर में बदलने का निर्णय लिया है। इसका रिकॉर्ड डेट 14 मार्च 2025 और एक्स-डेट 13 मार्च 2025 तय किया गया है।
बोनस और राइट्स इश्यू देने वाली कंपनियां
SBC Exports अपने निवेशकों को 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर देने जा रही है। यानी हर 2 मौजूदा शेयरों पर 1 नया बोनस शेयर मिलेगा। इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट को बदलकर 10 मार्च 2025 कर दिया है।
Vipul Organics ने राइट्स इश्यू के तहत 44,37,291 नए शेयर जारी करने का ऐलान किया है। ये शेयर ₹10 फेस वैल्यू पर ₹46 प्रति शेयर की कीमत पर जारी किए जाएंगे। निवेशकों को हर 3 शेयरों पर 1 नया शेयर मिलेगा।