बिजली बनाने वाली सरकारी महारत्न कंपनी NTPC के शेयरों में मंगलवार, 18 फरवरी 2025 को बाजार में गिरावट के बावजूद तेजी देखने को मिली। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर NTPC के शेयर 3.19 प्रतिशत चढ़कर 312.00 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए ।
NTPC के शेयरों में यह उछाल तब आया जब खबरें आईं कि यह महारत्न कंपनी अगले 20 वर्षों में 30 गीगावॉट न्यूक्लियर पावर क्षमता विकसित करने की योजना बना रही है। यह लक्ष्य पहले तय किए गए 10 गीगावॉट से तीन गुना ज्यादा है और इसके लिए 62 अरब डॉलर (लगभग 5.14 लाख करोड़ रुपये) का निवेश किया जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार, NTPC पहले 10 गीगावॉट न्यूक्लियर क्षमता विकसित करने की योजना बना रही थी, लेकिन हाल ही में सरकार द्वारा परमाणु ऊर्जा क्षेत्र को विदेशी और निजी निवेश के लिए खोलने की घोषणा के बाद यह लक्ष्य तीन गुना कर दिया गया है।
NTPC देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन करने वाली कंपनी है, जिसकी क्षमता अभी 72,254 मेगावाट है। कंपनी का लक्ष्य 2032 तक 130 गीगावाट उत्पादन क्षमता तक पहुंचना है। NTPC बड़े पैमाने पर बिजली उत्पादन और बिक्री की तैयारी में है और अपने नए संयंत्रों में हाई-एफिशिएंसी तकनीकों, जैसे कि सुपरक्रिटिकल और अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल मशीनों को अपनाने की योजना बना रही है।
18 फरवरी 2025 तक, NTPC की बाजार पूंजीकरण 3,02,535.98 करोड़ रुपये है और यह निफ्टी 50 इंडेक्स का हिस्सा है। कंपनी के शेयरों का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 448.45 रुपये और न्यूनतम स्तर 292.80 रुपये रहा है। हालांकि, साल 2025 में अब तक NTPC के शेयर 6.67 प्रतिशत तक गिर चुके हैं। बीएसई पर NTPC के शेयर 2.94 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 311.40 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुए।
बता दें कि वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार आज एक बार फिर गिरावट के साथ बंद हुआ। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान बाजार आधा प्रतिशत से ज्यादा गिर गया था। आईटी, बिजली, ऑइल एन्ड गैस और मेटल शेयरों में बढ़त से बाजार को गिरावट से लगभग उबरने में मदद मिली।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज 76.85 अंक या 0.10 प्रतिशत बढ़कर 76,073 पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 75,531 अंक तक गिर गया था। अंत में सेंसेक्स काफी हद तक रिकवर करते हुए 45.78 अंक या 0.06% गिरकर 75,951 पर लगभग सपाट बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी50 भी आज मामूली बढ़त के साथ खुला था। हालांकि, खुलते ही यह लाल निशान में चला गया और कारोबार के दौरान 22,801 के स्तर तक फिसल गया था। अंत में इंडेक्स 14.20 अंक या 0.06% की गिरावट लेकर 22,945.30 पर बंद हुआ।