लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाता डेल्हिवरी के आईपीओ को पहले दिन 21 फीसदी आवेदन मिले। खुदरा व संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 29-29 फीसदी आवेदन मिले। एक दिन पहले डेल्हिवरी ने 64 एंकर निवेशकों से 2,346 करोड़ रुपये जुटाए हैं। गुडग़ांव की फर्म ने कीमत दायरे के ऊपरी स्तर 487 रुपये प्रति शेयर पर 4.82 करोड़ शेयर आवंटित किए। अमांसा, गोल्डमैन सैक्स, अबरदीन, टाइगर ग्लोबल, श्रोडर और बैली गिफोर्ड आदि को एंकर निवेशकों की श्रेणी में शेयर आवंटित किए गए। सात देसी म्युचुअल फंडों ने 15 अलग-अलग योजनाओं के जरिये निवेश किया है। उन्हें आवंटित शेयरों की हिस्सेदारी एंकर खाते का करीब 30 फीसदी है। एसबीआई एमएफ, एचडीएफसी एमएफ आदि देसी फंडों को शेयर आवंटित किए गए। डेल्हिवरी के आईपीओ का
आकार 5,235 करोड़ रुपये है, जो इस साल एलआईसी के बाद दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ है। इसका कीमत दायरा 462 से 487 रुपये प्रति शेयर है। कीमत दायरे के
ऊपरी स्तर पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 35,284 करोड़ रुपये होगा। यह आईपीओ शुक्रवार को बंद होगा।