Categories: बाजार

दस हजार की सीमा लांघ लौटा बाजार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 4:36 PM IST

शुक्रवार को साल के दूसरे दिन भी शेयर बाजार तेजी लेकर बंद हुआ। बैंकिंग, रियालिटी, कैपिटल गुड्स और कुछ पावर कंपनियों के शेयरों में तेजी दिखी।


मिडकैप और स्मालकैप के शेयरों में भी खासी तेजी रही। लेकिन मंगलवार को भी बाजार में वॉल्यूम काफी कमजोर बना रहा। सुबह सेंसेक्स 70 अंकों की तेजी के साथ 9973 अंकों पर खुला लेकिन जल्दी ही यह नेगेटिव जोन में चला गया और 9864 के स्तर पर पहुंच गया।

बाजार सरकार के दूसरे स्टिमुलस पैकेज का इंतजार करता दिखा। बैंकिंग, रियालिटी और कैपिटल गुडस की रैली पर सवार बाजार दस हजार के आंकड़े को पार कर 10070 के आंकड़े पर पहुंच गया लेकिन आखिरी के कारोबारी समय में मुनाफावसूली के चलते बाजार गिरकर 55 अंकों की मजबूती लेकर 9958 अंकों पर बंद हुआ।

निफ्टी भी 13 अंकों की तेजी लेकर 3047 अंकों पर रहा। कुल 2585 शेयरों में कारोबार हुआ इसमें से 1686 चढ़े, 817 गिरे और 82 में कोई बदलाव नहीं आया।

सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में हिंडाल्को 3.2 फीसदी की तेजी लेकर 56 रुपए पर रहा जबकि डीएलएफ और रिलायंस इंफ्रा. 3-3 फीसदी की तेजी के साथ क्रमश: 301 और 630 रुपए पर बंद हुए।

इसके अलावा एचडीएफसी 2.7 फीसदी की बढ़त लेकर 1545 रुपए पर रहा जबकि टाटा मोटर्स 2.6 फीसदी की बढ़त के साथ 175 रुपए पर रहा। रिलायंस 2.4 चढ़कर 1284 पर और रिलायंस कम्युनिकेशंस 2 फीसदी की तेजी लेकर 250 रुपए पर रहा।

एम ऐंड एम 1.7 फीसदी बढ़कर 287 पर जबकि आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक डेढ़ डेढ़ फीसदी की मजबूती के साथ क्रमश: 174 और 471 रुपए पर रहा। स्टेट बैंक 1.1 फीसदी चढ़कर 1330 रुपए पर रहा और एनटीपीसी एक फीसदी मजबूत होकर 184 पर रहा।

गिरने वालों में सत्यम 2.6 फीसदी की गिरावट के साथ 177 पर रहा, भारती एयरटेल 2.1 फीसदी की कमजोरी लेकर 705 रुपए पर रहा जबकि विप्रो दो फीसदी फिसलकर 243 पर बंद हुआ।

इसके अलावा टाटा पावर 1.7 फीसदी कमजोर पड़कर 770 पर रहा और इंफोसिस 1.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 1131 रुपए पर बंद हुआ।

हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ 247 पर, ग्रासिम 1.2 फीसदी गिरकर 1211 पर और मारुति 1.1 फीसदी गिरकर 543 पर बंद हुआ।

टर्नओवर की बात करें तो सत्यम में सबसे ज्यादा 268.06 करोड क़ा कारोबार हुआ, इसके बाद रिलायंस में 263.48 करोड़, रिलायंस नैचुरल में 189.26 करोड़, डीएलएफ में 162.74 करोड़ और एचडीएफसी में 160.87 करोड़ का कारोबार हुआ।

यूनीटेक में सबसे ज्यादा 3.32 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ। इसके बाद रिलायंस नैचुरल में 3.02 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ।

First Published : January 2, 2009 | 9:10 PM IST