कनाडा पेंशन योजना निवेश बोर्ड (सीपीपीआईबी) टाटा रियल्टी ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर की चेन्नई और गुरुग्राम स्थित दो वाणिज्यिक कार्यालय परियोजनाओं में 49 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 2,600 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। संयुक्त उद्यम भविष्य में भूमि और तैयार संपत्ति खरीदने के लिए 2,000 करोड़ रुपये और निवेश करेगा।
टाटा रियल्टी ऐंड इंफ्रास्ट्रक्चर के एमडी और सीईओ संजय दत्त ने कहा कि कंपनी ने वाणिज्यिक अचल संपत्ति विकसित करने के लिए सीपीपीआईबी के साथ साझेदारी की है। दत्त ने कहा, हम अपने वाणिज्यिक रियल एस्टेट कारोबार को बढ़ाना चाहते हैं। हमने अगले 5-7 वर्षों में 4.5 करोड़ वर्गफुट क्षेत्र के विकास का लक्ष्य तय किया है।
कंपनी ने पहले ही 75 लाख वर्गफुट का वाणिज्यिक पोर्टफोलियो पूरा कर लिया है, जबकि 1.4 करोड़ वर्गफुट क्षेत्र डिजाइन और विकास के विभिन्न चरणों में है। दत्त ने कहा, हम नई जमीन खरीदने के लिए कम से कम 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करना चाहते हैं। इसके लिए हमने कनाडा पेंशन योजना निवेश बोर्ड के साथ साझेदारी की है। एनरॉक ने सौदे में मदद की। साझेदारी के तहत सीपीपीआईबी दो परियोजनाओं में 49 फीसदी हिस्सा लेगा।
