Categories: बाजार

रुपये में दम पर विदेशी बिकवाली से चिंता बढ़ी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:52 PM IST

गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले ​स्थिर होकर बंद हुआ, क्योंकि डीलरों का कहना है कि ताजा उतार-चढ़ाव से घरेलू मुद्रा ने नया निचला स्तर बनाया था।
वैश्विक कच्चे तेल की कीमतें मजबूत होने से कई कारकों से गुरुवार को घरेलू मुद्रा को मदद मिली और कारोबार की मात्रा में नरमी दर्ज की गई।

रुपया गुरुवार को डॉलर के मुकाबले 78.97 पर बंद हुआ, जो उसके पूर्ववर्ती बंद भाव के समान था। मौजूदा स्तर से रुपया बनाम डॉलर के लिए सर्वाधिक निचले बंद का पता चलता है।

दिन के दौरान रुपये में 10 पैसे का अंतर देखा गया और यह प्रति डॉलर 76.88-78.98 के दायरे में कारोबार कर रहा था।

पिछले कुछ दिनों के दौरान, रुपये ने वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में तेजी, वैश्विक निवेश निकासी और वायदा बाजार में पोजीशनिंग की वजह से डॉलर के लिए मजबूत मांग के कारण काफी उतार-चढ़ाव दर्ज किया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज रिसर्च के विश्लेषक दिलीप परमार ने लिखा है, ‘डॉलर की मांग बढ़ने और महीने, तिमाही और छमाही समायोजन के बाद शॉर्ट सप्लाई के कारण पिछले दो दिनों में, रुपया 0.80 प्रतिशत या 62 पैसे कमजोर हुआ है। विदेशी फंडों की निकासी के बीच रुपये के लिए अल्पावधि परिदृश्य सुस्त बना हुआ है।’

ब्लूमबर्ग के आंकड़े से पता चलता है कि सप्ताह में अब तक, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गिरा है और इसमें फिलीपीनी मुद्रा पेसो, इंडोनेशियाई रुपिया, सिंगापुर डॉलर, हांगकांग डॉलर, ताइवान डॉलर, दक्षिण कोरियाई डॉलर के मुाकबले भी कमजोरी आई।

हालांकि कैलेंडर वर्ष में अब तक, आरबीआई के हस्तक्षेप के कारण रुपये ने कई अन्य उभरते बाजारों की मुद्राओं के संदर्भ में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है।

डीलरों का कहना है कि आरबीआई ने गुरुवार को कारोबार के आखिरी 10 मिनट में बाजार में सक्रियता बढ़ाई और रुपये को डॉलर के मुकाबले कमजोर होने से रोकने में सफलता हासिल की। रुपये में कमजोरी के लिहाज से 79 का आंकड़ा मनोवैज्ञानिक रूप से महत्वपूर्ण है।
सरकार के स्वामित्व वाले बैंक से जुड़े एक डीलर ने कहा, ‘आरबीआई ने रुपये को डॉलर के मुकाबले 79 का आंकड़ा छूने से रोकने का प्रयास किया था, लेकिन आज और कल कई बार उसका हस्तक्षेप काफी कम कारगर साबित हुआ। आरबीआई क्रमबद्ध तरीके से रुपये में बदलाव लाना चाहता है।’

First Published : July 1, 2022 | 12:51 AM IST