बाजार

Coal India Dividend 2025: आज है आखिरी मौका, जानें कब मिलेगा ₹5.15 का डिविडेंड

निवेशकों के लिए कोल इंडिया के शेयर खरीदने का आज आखिरी मौका है। कंपनी ₹5.15 प्रति शेयर डिविडेंड देगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 20, 2025 | 9:15 AM IST

सरकारी कंपनी Coal India Limited के शेयरों में आज (बुधवार) तेजी से कारोबार होने की उम्मीद है। वजह यह है कि आज (20 अगस्त 2025) वह आखिरी दिन है जब निवेशक शेयर खरीदकर कंपनी के अंतिम डिविडेंड के हकदार बन सकते हैं। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹5.15 प्रति शेयर का डिविडेंड देने की सिफारिश की है।

रिकॉर्ड डेट 21 अगस्त तय

कंपनी ने बताया है कि डिविडेंड पाने के लिए 21 अगस्त 2025 (गुरुवार) की रिकॉर्ड डेट तय की गई है। यानी इस दिन तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड मिलेगा।

AGM और पेमेंट की तारीख

Coal India अपनी 51वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) 28 अगस्त 2025 को करेगी। AGM में डिविडेंड को मंजूरी मिलने के बाद कंपनी 30 दिनों के भीतर यह भुगतान करेगी। यह सिफारिश पहले 7 मई 2025 को बोर्ड मीटिंग में की गई थी।

यह भी पढ़ें: 13–76% अपसाइड की संभावना! ब्रोकरेज ने 8 लार्ज कैप समेत 28 शेयरों को चुना टॉप पिक

तिमाही नतीजे (Q1 FY26)

अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कोल इंडिया का शुद्ध मुनाफा ₹10,943.55 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के बराबर है। कंपनी की कुल आय घटकर ₹37,458.05 करोड़ रही, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹39,388.47 करोड़ थी। बिक्री घटकर ₹31,880.43 करोड़ पर आ गई, जो Q1 FY25 में ₹33,170.13 करोड़ थी। वहीं खर्च बढ़कर ₹25,893.12 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल यह ₹25,326.66 करोड़ था।

शेयर प्राइस अपडेट

19 अगस्त को NSE पर Coal India का शेयर ₹385.90 पर बंद हुआ, जो पिछले दिन से 0.49% कम है। कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल ₹2.38 लाख करोड़ है और यह BSE 100 इंडेक्स का हिस्सा है।

First Published : August 20, 2025 | 9:15 AM IST