Stock Market: बैंकिंग और आईटी शेयरों में बिकवाली के बीच दलाल स्ट्रीट पर शुक्रवार को लगातार चार दिन से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दिन की शुरुआत में नए ऑलटाइम हाई पर पहुंचने के बाद फिसलकर लाल निशान पर बंद हुए।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) आज तेजी के साथ 79,457.58 के स्तर पर खुला। कारोबार के दौरान यह 79,672 अंक के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था। अंत में सेंसेक्स 210.45 अंक यानी 0.27 फीसदी टूटकर 79,032.73 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 33.90 अंक यानी 0.14 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई। निफ्टी दिन के अंत में 24,010.60 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 23,985.80 और 24,174.00 के रेंज में कारोबार हुआ।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। रिलायंस, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया और टाइटन सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, SBI, HUL, NTPC, सन फार्मा और HCL टेक भी लाभ में रहे।
वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, ICICI बैंक और कोटक बैंक सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, JSW स्टील, मारुति, HDFC बैंक, बजाज फिनसर्व, TCS, बजाज फाइनेंस, M&M, अल्ट्राटेक सीमेंट, अदाणी पोर्ट्स, L&T, इंफोसिस, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील और ITC नुकसान में रहे।
Also read: Morgan Stanley, Citi, Jefferies: ब्रोकरेज ने रिलायंस-जियो, एयरटेल के टैरिफ इजाफे को किया डिकोड
पिछले कारोबारी सत्र यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में रिकॉर्ड-तोड़ तेजी दर्ज की गई जिससे बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ़्टी (Nifty) अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए थे।
सेंसेक्स 0.72 प्रतिशत या 568.93 अंक की छलांग के साथ 79,243.18 के ऐतिहासिक लेवल पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी-50 भी 0.74 फीसदी या 175.70 अंक की बढ़त के साथ 24,044.50 अंक के ऑल टाइम हाई लेवल पर बंद हुआ था।