वैश्विक बाजारों (global market) से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा। बाजार जबरदस्त उछाल के साथ हरे निशान पर बंद हुए। BSE सेंसेक्स लगभग 800 अंकों की उछाल के साथ नए ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। निफ्टी भी 217 अंक चढ़कर 19,189.05 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। शेयर बाजार में जारी तेजी के साथ BSE में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (MCap) शुक्रवार को शुरूआती कारोबार में रिकॉर्ड 295.72 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 803.14 अंक यानी 1.26 फीसदी की बढ़त के साथ 64,718.56 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 64,768.58 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 64,068.44 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 216.95 अंक यानी 1.14 फीसदी चढ़ा। निफ्टी दिन के अंत में 19,189.05 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,189.05 की उंचाई तक गया और नीचे में 19,024.60 तक आया।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 28 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा और TCS सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 4.14 फीसदी तक चढ़े।
वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में केवल 2 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। आज ICICI बैंक और NTPC ही सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान ICICI बैंक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 0.33 फीसदी तक गिर गए।